Panipat News: पानीपत की प्रिया लाखों लोगो के लिए बनी प्रेरणा, 3000 महिलाओं के लिए खोले कमाई के द्वार
पानीपत, Panipat News :- आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा के पानीपत जिले की रहने वाली प्रिया अरोड़ा के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो आज एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन है. मौजूदा समय डिजिटलीकरण का युग है. इस युग में इंटरनेट प्लेटफार्म की ट्रेडिंग साइट्स के जरिए कौशल और नवाचार के बल पर प्रिया अरोड़ा ने ना केवल खुद को साबित किया, बल्कि 13 लाख से अधिक युवाओं को भी करियर में आगे बढ़ाने की राह दिखाई. Priya ने 3000 महिलाओं को फोन पर बिजनेस करने के टिप्स देकर उन्हें प्रेरित भी किया.
जानिए हरियाणा की बिजनेस वूमन प्रिया अरोड़ा के बारे में
प्रिया अपनी तरह ही दूसरी महिलाओं को भी सक्सेसफुल बनना चाहती है, इसके लिए वह इंटरनेट प्लेटफार्म की विभिन्न वेबसाइट के जरिए कई वीडियो अपलोड कर रही है. जिसमें वह अन्य महिलाओं को आत्मनिर्भर कैसे बना जाए यह सीखा रही है. वीडियो में यह महिलाओं को ऑनलाइन ट्रेडिंग के टिप्स और प्रेरणा देती हुई भी दिखाई दे रही है. साल 2014 में इन्होंने महज ₹10000 से ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू की थी, आज वह 5 करोड रुपए वार्षिक कमा रही है. 3000 महिलाओं को फोन पर वह बिजनेस करने के टिप्स भी दे चुकी है, एक फेमस ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर उनके 13 लाख के करीब फॉलोअर है.
आज लाखों लोग ले रहे हैं इनसे प्रेरणा
जब प्रिया अरोड़ा से बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह मात्र 3 साल की थी, तब उनके पिता का देहांत हो गया था. उनके परिवार में उनकी मां स्नेहलता अपनी दो बेटियां और एक बेटे को लेकर उनके मामा अनिल के घर नई दिल्ली के कल्याणपुरी में रहने के लिए चली गई थी. हमारी जिंदगी अच्छे से चले, इसके लिए मामा ने भी शादी नहीं की और वर्तमान में जर्मनी में रहते हुए हमारी हेल्प करते हैं. प्रिया ने दिल्ली में रहते हुए BA की पढ़ाई कंप्लीट की. उसके बाद उनकी अमित अरोड़ा से शादी हो गई और फिर उन्होंने नौकरी करने का प्लान बनाया, परंतु नौकरी नहीं मिली. फिर उनके मन में आया क्यों ना कोई ऑनलाइन बिजनेस शुरू किया जाए. आज उनका ऑनलाइन बिजनेस न केवल उनके लिए बल्कि दूसरे लोगों के लिए भी मिसाल बन चुका है. उनसे प्रभावित होकर लोग बिजनेस शुरू कर रहे हैं