पानीपत न्यूज़

Panipat News: दहेज की बली चढ़ी पानीपत की बेटी, 17 दिन की जच्चा को सास ने पेट पर मारी लात- मौत

पानीपत :- समाज में आज भी दहेज प्रथा जैसी कुरीतियां विद्यमान है. समय तो बदलता जा रहा है परंतु लोगो की सोच वही की वही रुकी हुई है. झूठी आन बान शान के लिए लोग लड़की के घर वालों से दहेज की मांग करते हैं. एक बार फिर दहेज के कारण एक विवाहिता की जान चली गई. पानीपत के गांव सिवाह की बेटी पूजा की शादी करीब 2 साल पहले करनाल के गगसीना गांव में हुई थी. आरोप है कि ससुराल वाले पूजा से 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे, Pooja ने जब रुपए देने से इनकार किया तो 17 दिन की जच्चा को सास ने पेट पर लात मार दी और अधिक रक्त रिसाव होने के कारण पूजा की  मौत हो गई.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

police

दहेज के लिए करते थे मारपीट

मामले की खबर लगते ही सेक्टर 29 थाना Police ने मौक़े पर पहुंचकर सास, पति व ससुर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पानीपत के गांव सिकाह निवासी रमेश ने अपनी पुत्री पूजा का विवाह करनाल के गगसीना गांव के मंदीप के साथ किया था. जब से पूजा की शादी हुई है तबसे उसके ससुराल वाले समय- समय पर उससे दहेज की मांग कर रहे थे. पूजा के पिता रमेश ने बताया कि मंदीप उसकी माता सुनीता और उसके पिता बलिंदर समय समय पर दहेज के लिए Pooja से मारते पीटते थे.

पहले भी दे चुके 8 लाख रूपये 

रमेश ने बताया कि इससे पहले भी वह दहेज के रूप में पूजा के ससुराल वालों को 2 बार करके 8 लाख रूपये दे चुके हैं. परंतु अब फिर वें पूजा को 10 लाख रूपये देने के लिए बाधित कर रहे थे. जिस वजह से वह पूजा का अच्छे से ख्याल भी नहीं रख रहे थे. 11 April को पूजा ने Private हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया था. उसके ससुराल वालों उसे समय से पहले अस्पताल से छुट्टी दिलवाकर घर ले गए. कुछ दिन बाद मनदीप का Call आया और उसने बताया कि पूजा का Blood रिसाव हो गया है. तब परिजन उससे मिलने Hospital गए तो पूजा ने बताया की उसके पति और ससुर ने उसके हाथ पकड़े और उसकी सास ने उसके पेट पर लात मारी जिस वजह से उसकी यह हालत हुई है.

आगे की कार्यवाही जारी

आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. सेक्टर 29 पुलिस थाना के SHO राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर पूजा के पति, सास, ससुर पर Case दर्ज कर लिया गया है. वही शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले से जुड़ी आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button