योजना

Pashudhan Kisan Credit Card: हरियाणा सरकार पशुओं पर दे रही है तीन लाख रूपए, इस प्रकार कर सकते है आवेदन

कैथल :-  डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल का कहना है कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के जरिये किसानों को गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, मुर्गी के रखरखाव के लिए तीन लाख रुपये तक का Loan देने का प्रावधान है ताकि पशुपालकों की आर्थिक स्थिति सुधर सके. छोटे किसानों को पशुपालन व अन्य Sources से होने वाली Income को बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

cm 1

ज्यादा लिमिट का कार्ड बनवाने के लिए गिरवी रखनी होगी जमीन 

कहा जा रहा है कि Pashudhan Kisan Credit Card योजना के तहत किसान अपने पशुओं की देखरेख के लिए होने वाले खर्च के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये ऋण लें सकता है. कोई भी पशुपालक एक लाख 60 हजार रुपये तक की Amount Limit तक का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बिना कोई जमीन गिरवी रखे और बिना किसी गारंटी के कोलैटरल सुरक्षा बनवा सकता है.  यदि कोई पशुपालक इस राशि से ज्यादा लिमिट का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है तो उसे अपनी जमीन या कोई जमानत देनी होगी अन्यथा पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनेगा.

समय पर Loan भरने पर मिलेगी Subsidy

उन्होंने आगे बताया कि Pashudhan Kisan Credit Card धारक को हर वर्ष 7 प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर बैंक से लॉन दिया जाएगा. यदि कार्ड धारक अपने ऋण का समय पर भर देता है तो उसे केंद्र सरकार की ओर से 3 प्रतिशत ब्याज दर की सब्सिडी दी जाएगी. तथा उस पशुपालक को यह ऋण केवल 4 प्रतिशत के हिसाब से चुकाना होगा. उन्होंने बताया कि 7 प्रतिशत ब्याज दर से अधिकतम 3 लाख रुपये तक की ऋण Amount पर केंद्र सरकार की तरफ से 3 प्रतिशत ब्याज दर की Subsidy दी जाएगी. कार्डधारक द्वारा ऋण की राशि आवश्यकता अनुसार समय-समय पर ली जा सकती है और सुविधा अनुसार जमा करवाई जा सकती है. कार्ड धारक को ऋण राशि निकलवाने या खर्च करने के एक साल की Time limit के अन्दर किसी भी एक दिन लिये गये ऋण की पूरी राशि को जमा करवाना Compulsory है ताकि साल में एक बार ऋण की मात्रा शून्य हो जाए.

आवेदन के लिए देने होंगे यें कागजात 

उन्होंने बताया कि यदि किसी Pashudhan Kisan Credit Card धारक ने ऋण को एक साल की समय अवधि के दौरान वापिस जमा नहीं करवाया , तो उसे 12 प्रतिशत सालाना Interest Rate से Loan भरना होगा. पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक बाजार में प्रचलित अन्य किसी भी साधारण क्रेडिट, डेबिट कार्ड की तरह किसी भी ATM मशीन से राशि निकालकर  प्रमाणित लिमिट अनुसार प्रयोग कर सकता है. पशुओं की भिन्न-भिन्न श्रेणियों और वित्तीय पैमाने की अवधि के अनुसार ही पशुपालक को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड से लॉन दिया जाएगा. इच्छुक पशुपालक अपने नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय या बैंक में जाकर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कर सकते है. आवेदन करने के लिए पशुपालन को अपने सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पशु का बीमा, पशु का Health Certificate आदि आवेदन पत्र के साथ बैंक में जमा करवाने होंगे.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button