पेट्रोल पंप पर जीरो और राउंड फिगर का नहीं इस चीज़ का रखे ध्यान, 90% होते है इस ठगी का शिकार
नई दिल्ली :- Instagram के बड़े-बड़े सूरमा और रीलबाजों की मुंहज़ुबानी आपने वो पेट्रोल पंप वाला #ज्ञान तो सुना ही होगा. अरे वही कि पेट्रोल भराते समय हमेशा राउंड फिगर में तेल भरवाना चाहिए. ऐसा करने से पेट्रोल की चोरी से बच जाएंगे, वगैरा-वगैरा.मगर सब ज्ञान ही देते हैं, इसका सबूत कोई नहीं देता. अजी सोचिए अगर नंबर 100 के लिए सेट है तो 101 के लिए भी होगा. इसलिए इधर नहीं बल्कि उधर ‘जंप’ मारिए जहां हम बता रहे.
पहले से सेट होते हैं पेट्रोल पंप
पेट्रोल पंप से जुड़ी एक टिप अक्सर शॉर्ट्स के सूरमाओं और रील्स के रीलबाज़ों की तरफ से दी जाती है. बताया जाता है कि कभी भी राउंड फिगर में पेट्रोल नहीं डलवाने का. मसलन 100 या 500. हमेशा ऑड नंबर में तेल भरवाओ जैसे 102, 505. ज्ञान ये दिया जाता है कि ऐसे नंबर तो पेट्रोल पंप पर पहले से सेट होते हैं. मतलब पेट्रोल चोरी की आशंका हो सकती है. पहले से 100 सेट है तो भले स्क्रीन इतना ही पेट्रोल दिखाए, तेल थोड़ा कम मिलेगा. भइया कहां से आता है ये अद्भुद ज्ञान. कोई सबूत तो दो. वो तो है नहीं. ऐसे ज्ञान के वीडियो तमाम मिलते हैं मगर प्रूफ किसी ने नहीं दिया. वैसे सोचने वाली बात है. अजी आप भी सोचिए. जब 100-500 सेट हो सकते हैं तो 101 और 503 क्यों नहीं. सॉफ्टवेयर क्या इन अंकों पर काम नहीं करेगा. इसलिए पेट्रोल हमेशा अपनी जरूरत के हिसाब से भरवाइए. हां कुछ जरूरी बातें जरूर जान लीजिए.
आंखों की गुस्ताखियां
अब मशीन के अंदर कोई गड़बड़ी है, कोई नंबर सेट हैं तो उसे पकड़ना तो बेहद मुश्किल है. पेट्रोल कम मिला है तो उसको पकड़ने का एक ही तरीका है. या गड्डी से पेट्रोल निकालकर मापा जाए या फिर अलग से बोतल में लेकर चेक किया जाए. बोतल में चेक करने का जुगाड़ तो हर पेट्रोल पंप पर होता है. अगर आपको गड़बड़ी की बू आ रही तो चेक कर लो.