Paytm लेकर आया नई पेमेंट मशीन, अब ATM और क्रेडिट कार्ड से पलभर में होगा पेमेंट
नई दिल्ली, गैजेट :- डिजिटलाइजेशन के इस दौर में डिजिटल साधनों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है. वहीं सरकार भी डिजिटाइजेशन को लेकर लोगों को जागरुक कर रही है. आज के समय में लोगों को अपने साथ Cash लेकर चलने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि अब पेमेंट करने के लिए आप Paytm का प्रयोग कर सकते हैं. Paytm नें दुकानदारों की समस्या को समाप्त करने के लिए Paytm Card पेमेंट साउंड बॉक्स तैयार किया है.
एक ही डिवाइस से ले सकते हैं कई फायदे
पेमेंट साउंड बॉक्स की सहायता से दुकानदारों को काफी राहत मिलने वाली है. अब दुकानदार केवल एक ही Device से पेमेंट और अकाउंट में आए पैसे की जानकारी ले सकते हैं. Paytm नें जानकारी देते हुए बताया कि साउंड बॉक्स “टैप एंड पे” के द्वारा दुकानदार को मास्टरकार्ड, वीजा, अमेरिकन एक्सप्रेस और रूपये Network पर मोबाइल और Card के द्वारा भुगतान स्वीकार करने के लिए सशक्त बनाएगी.
पेमेंट का प्रोसेस होता है काफी तेजी से
Paytm नें जानकारी देते हुए बताया कि दुकानदारों के लिए यह साउंड बॉक्स काफी फायदेमंद रहने वाला है. उन्होंने बताया कि Paytm पहली ऐसी कंपनी है, जिसने Payment के लिए साउंड बॉक्स Lounch किया है. इस पेमेंट कार्ड Sound बॉक्स में 4 वाट का स्पीकर दिया गया है, एक बार चार्ज करने के बाद यह करीब 5 दिनों तक चलता है. इसमें कंपनी में 4G कनेक्टिविटी दी है, जिस वजह से इसमें Payment का प्रोसेस काफी तेजी के साथ होता है.
टैप एंड पे के माध्यम से 5000 रूपये तक के भुगतान को कर सकते हैं स्वीकृत
Paytm के संस्थापक और CEO विजय शेखर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकानदार Paytm कार्ड साउंड Box ‘टैप एंड पे’ के जरिए 5000 रुपए तक के ही भुगतान को स्वीकार कर सकते है. इस डिवाइस में कुल 11 भाषाओं को डाला गया है. दुकानदार जिस भी भाषा में चाहे इसे चालू कर सकते है. उन्होंने बताया कि व्यापारियों की सुविधा के लिए साउंड कार्ड स्वीकृति के लिए अपग्रेड किया गया है.