फाइनेंस

Paytm Credit Card: Paytm ने लॉन्च किया नया क्रेडिट कार्ड, अब ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे

टेक डेस्क :- FinTech की दुनिया के दिग्गज Paytm के द्वारा गुरूवार को SBI Card की मदद से अपना दूसरा Credit Card पेश किया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि कंपनी ने नेशनल पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया यानी NPCI के Rupay से मिलकर साझेदारी की हो. Paytm के मुख्य कार्यकारी और संस्थापक विजय शेखर शर्मा द्वारा इस साझेदारी को ‘किलर कोंबो’ नाम दिया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Paytm Credit Card

ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे

कंपनी का कहना है कि वह Paytm Rupay Credit Card का प्रयोग करने वाले Customers को ₹75000 तक के एक्सक्लूसिव प्रिविलेज देगी. इसके अंदर कंपलीमेंट्री पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप भी मिलेगी. साथ ही उपभोक्ताओं को OTT प्लेटफार्म की मेंबरशिप और पेटीएम ऐप के जरिए उड़ान पर छूट भी मिलेगी. मुंबई में हुए लॉन्च Event में NPCI की CEO प्रवीण राय ने बताया कि वे Paytm के साथ साझेदारी को लेकर काफी खुश हैं.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button