Paytm News: पेटीएम पर संकट से इस ऐप की हुई चांदी, लोग धड़ाधड़ कर रहे है डाउनलोड
नई दिल्ली :- जनता को अब Paytm का उपयोग करने से डर लग रहा है. ऐसे में अन्य पेमेंट वॉलेट की निकल पड़ी है. आपको बता दे कि Phone Pay से लेकर Google Pay और बाकी वॉलेट को यूजर्स डाउनलोड कर रहे हैं. ऐसे में 31 जनवरी के बाद से तो फोन पे Application के Download में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. Paytm का वक़्त बुरा चल रहा है ऐसे में रिजर्व बैंक आफ इंडिया के एक्शन के बाद तो जैसे पेटीएम पर मुसीबत और भी बढ़ गई है. इसके Share लगातार गिर रहे हैं.
29 फरवरी के बाद पूरी तरह बंद हो जाएगा पेटीएम वॉलेट
29 फरवरी के बाद पेटीएम का Wallet पूरी तरह से बंद हो जाएगा. पेटीएम क्राइसिस के बाद सबसे ज्यादा बेनिफिट फोनपे को हुआ हैं. ऐप इंटेलिजेंस प्लेटफार्म ऐपट्वीक के आंकड़ों के अनुसार 31 जनवरी के बाद से अब तक फोन पे के डाउनलोड में 40 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ों के मुताबिक करीब एक हफ्ते में गूगल और एप्पल प्ले स्टोर से फोनपे को 3 पॉइंट 75 वही गूगल पे के डाउनलोड में इस दौरान 84 फ़ीसदी की तेजी देखी गई है. पेटीएम पेमेंट बैंक पर कार्रवाई के बाद से एयरटेल पेमेंट बैंक इस मौके का लाभ उठा रहा है.
गूगल पे और फोनपे को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
यदि बात करें Airtel के पेमेंट बैंक मार्केट की तो 10 से ज्यादा लाइव है. वैसे फोन पे और गूगल पे के इंस्टॉल में वृद्धि हो रही है. हर महीने दोनो के यूपीआई ट्रांजैक्शन वॉल्यूम में ऑप्शन 80 से 85 की हिस्सेदारी देखी गई है. NPCI के अनुसार दिसंबर 2023 के दौरान यूपीआई Volume में फोन पे की हिस्सेदारी 46 फ़ीसदी देखने को मिली थीं और Giigle Pay की भागीदारी 36 फ़ीसदी थीं. वहीं Paytm पेमेंट बैंक की हिस्सेदारी मात्र 13 फ़ीसदी थीं.