नई दिल्ली

Pension News: पेंशनर्स के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी, इस बार 15,000 रुपये बढ़कर आएगी पेंशन

नई दिल्ली :- सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. केंद्र सरकार इनके लिए बड़ा फैसला लेने जा रही है. इस फैसले के बाद कर्मचारियों और पेंशनरों को काफी फायदा होगा. अब से आपको ₹15000 ज्यादा Pension का फायदा मिलेगा. इससे पहले केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के DA में भी इजाफा किया था और सरकार आप HRA में भी इजाफा करने का ऐलान कर सकती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

modi 2 1

केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन में होगा इजाफा

केंद्र सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले से कर्मचारियों और पेंशनर्स को काफी फायदा होगा. मोदी सरकार ने January 2023 में मिलने वाली महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया है. लेकिन अब पेंशनर्स को मिलने वाली पेंशन में भी सरकार द्वारा इजाफा किया जाएगा. सरकार का कहना है कि इस बार से पेंशनर्स के खाते में ₹15144 अलग से आएंगे. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इसका फायदा उठा सकते हैं.

अब से 42 फ़ीसदी की दर से मिलेगा DA

केंद्रीय सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के Dearness Allowance में बढ़ोतरी की गई है. अब से केंद्रीय कर्मचारियों को भी 40 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा. अगर किसी भी कर्मचारी की सैलरी ₹20000 है तो 4 के हिसाब से महीने में उसके ₹800 बढ़ेंगे.

₹15144 मिलेंगे Extra

सरकार का कहना है कि अगर किसी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹31550 है तो उसको अब से 42 फ़ीसदी की दर से डीए दिया जाएगा, जिसमें आपको ₹13251 का फायदा होगा. 4 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद 1262 रुपए का इजाफा होगा. अगर हम इसको पूरे साल के हिसाब से Calculate करते हैं तो कर्मचारी के खाते में ₹15144 ज्यादा आएंगे.

एरियर का भी मिलेगा पैसा

महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान मार्च में किया गया है. इसलिए जनवरी और फरवरी 2 महीने के एरियर का भी भुगतान कर्मचारियों को किया जाएगा. मतलब 1262- 1262 रुपए जनवरी और फरवरी 2023 के हिसाब से कर्मचारी को मार्च की पेंशन के साथ दिया जाएगा.

Government बढ़ा सकती है HRA

केंद्र सरकार द्वारा कुछ समय पहले महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया है. महंगाई भत्ते में इजाफा होने के बाद कर्मचारियों को अब 42 फ़ीसदी Dearness Allowance मिलेगा. महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद अब केंद्रीय सरकार हाउस रेंट अलाउंस में इजाफा करने जा रही है. सरकार जल्द ही एचआरए को लेकर भी  ऐलान करेगी. सरकार का कहना है कि जब महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी तक बढ़ जाएगा उस समय HRA में भी इजाफा किया जाएगा.

तीन फ़ीसदी बढ़ेगा एचआरए

आप सबको बता दें कि इस बार केंद्र सरकार कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस में 3 फ़ीसदी तक इजाफा कर सकती है. इस समय पर कर्मचारियों को 27 फीसदी की दर से HRA दिया जा रहा है. लेकिन कुछ समय बाद इसको बढ़ाकर 30 फ़ीसदी कर दिया जाएगा. सरकार की तरफ से मिली जानकारी से पता लगा है यह 30 फ़ीसदी तब होगा जब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फ़ीसदी हो जाएगा.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

One Comment

  1. Sabkuch central government employees ke liye pvt. Ltd. Persons ke liye kuch bhi nahi kyu pls 🙏🙏🙏reply ye news bhi post kijiye pls wo bhi mehnat karte hai unke allowance bhi grow hone chahiye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button