हरियाणा में BPL कार्ड बनवाने में लोग कर रहे धांधली, असली हकदारों के दनादन काटे जा रहे है राशन कार्ड
नारनौल :- हरियाणा सरकार नें गरीब परिवारों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ से जोड़ने के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) लागू किया था. सरकार विभिन्न योजनाओं को PPP से जोड़ रही है. भले ही सरकार अपनी तरफ से धांधली को कम करने के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन सरकार इसमें कामयाब नहीं हो पा रही. किसी भी योजना के अयोग्य पात्र धांधली करके योजनाओं का लाभ ले रहे हैं जबकि गरीब वर्गो तक योजनाओ का लाभ नहीं पहुंच पा रहा.
BPL के असली हकदारों के कट रहे राशन कार्ड
बहुत सारे परिवार ऐसे हैं जिनके पास Income के अच्छे खासे स्रोत हैं, इसके बावजूद भी उन्होंने PPP आईडी में कम इनकम दिखाई हुई है. वहीं बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनके पास रहने के लिए अच्छा मकान, ट्रैक्टर, दुकान, प्लांट, Private क्षेत्र में नौकरी भी है जिसमें हजारों का पीएफ कटता है. वें भी BPL कार्ड बनवा सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है. जबकि BPL कार्ड के असली हकदारों के कार्ड काट दिए गए है.
गरीबों के साथ हो रहा धोखा
लोगों का कहना है कि जिसके पास 20,000 गज जमीन कृषि की है वह तो गरीब है और जिसके पास 200 गज रिहाईशी पैतृक भूमि है वह गरीब नहीं है. यह तो गरीबों के साथ सरासर अन्याय है. इतना ही नहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के भी BPL कार्ड बने हुए हैं. सरपंचों का कहना है कि BPL से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए अमीर व्यक्ति भी PPP आईडी में कम Income दिखाकर BPL का लाभ ले रहे है. वहीं कुछ लोगों ने तो योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने आप को अपने परिवार से अलग दिखाकर PPP आईडी बनवाकर BPL बनवा लिया है.
योग्य पत्रों को दिया जाए
सरपंचों ने बताया कि लोग नाजायज तरीके से राशन लेकर सरकार को चूना लगा रहे हैं. इससे बचाव के लिए सरकार को बीपीएल सूची ग्राम सभा में रखकर लोगों को बताया जाए. BPL घरों पर BPL परिवार लिखा जाए. जनवरी 2023 से जिन्होंने एक बार भी BPL राशन कार्ड बनने के बाद योजना का लाभ नहीं लिया है, उन सभी के राशन कार्ड काट दिए जाएंगे. CM ने कहां कि आ रहे मामलो की तत्काल जांच करवाएं और योग्य पात्रों को योजना का लाभ दिया जाए.