ऑटोमोबाइल

Maruti और Tata की इन 2 CNG कारों का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोग, केवल इतने रुपये मे ला सकेंगे घर

ऑटोमोबाइल, New CNG Car Launch :- दिन प्रतिदिन बढ़ रहे प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने के लिए भारत सरकार पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों पर रोक लगा रही है. वही समय के साथ- साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतें इतनी बढ़ गई है कि लोगों के लिए इतना खर्च करना Possible नहीं है. इसलिए CNG कारों की माँग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. आज हम आपको TATA और Maruti की ऐसी 2 नई CNG कारों के बारे में बताएंगे जिसको ग्राहक खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है, और जिन्हे कंपनी द्वारा हाल ही में बाजारों में उतारा जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Maruti Altroz cng

लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार  

जानकारी के लिए बता दें कि पहले CNG किट केवल एंट्री Level कारों के साथ ही उपलब्ध होती थी परंतु अब इस टेक्नोलॉजी को ज्यादा प्रीमियम कारों और SUV के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है. कम्पनी द्वारा Market में जल्द इन कारों को उतारा जाएगा. टाटा के नए मॉडल Tata अलट्रोज के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी हैं, इसको पहली बार जनवरी 2023 के ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

टाटा अलट्रोज में मिलने वाले फीचर्स 

टाटा अलट्रोज में ग्राहकों को क्रूज Control, ट्विन सिलेंडर टेक्निक, CNG मोड में डायरेक्ट Start, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलने वाले है. इसके अंदर मिलने वाली ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के अंतर्गत एक बड़े सिलेंडर की बजाय 2 छोटे सिलेंडर दिए जाएंगे. Petrol वेरिएंट की कीमत से अलट्रोज CNG वेरिएंट की कीमत करीब 1 लाख रूपये अधिक रहने की संभावना है. इसके अलावा TATA अपने अलट्रोज के बाद पंच माइक्रो SUV को भी CNG रूप में प्रस्तुत कर सकती है. इसमें 1.2 लेटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा तथा इसमें ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा.

Maruti सुजुकी फ्रॉक्स CNG कार

मारुति भी जल्द ही अपना नया मॉडल बाजार में उतारेगी. मारुति सुज़ुकी फ्रॉक्स को हाल ही में कंपनी द्वारा लांच किया गया है. जोकि मारुति सुजुकी की एक क्रॉस ओवर SUV है जल्द ही इसका CNG वर्जन बाजार में आने की संभावना है. CNG वेरिएंट पैट्रोल वैरीअंट की बजाय 1 लाख रूपये अधिक महंगी हो सकती है. मारुति सुजुकी फ्रॉक्स को कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के माध्यम से बेचा जाएगा. मारुति सुजुकी के इस वेरिएंट में फैक्ट्री किट CNG किट केवल 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ ग्राहकों के सामने प्रस्तुत की जाएगी.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button