Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
फाइनेंस

बैंक में सेविंग अकाउंट अकाउंट वालों के उड़े तोते, RBI ने दिया इतने प्रतिशत ब्याज देने का आदेश

नई दिल्ली :- आज के समय में अपना पैसा को सुरक्षित रखने के लिए एक अच्छे बैंक की तलाश करते हैं। बैंक की सुविधा का लाभ लेने के लिए शुरुआती चरण में ज्यादातर लोग बचत खाते अकाउंट (Saving Account) खुलवाते हैं।

RBI

बचत खाता धारक से अगर यह सवाल पूछा जाता है कि आपने पैसे बैंक में क्यों रखे हैं तो उनका यही जवाब आता है कि बैंक में पैसा रखना सुरक्षित होता है और चोरी होना का डर नहीं होता है। कुछ लोग यह भी कहते हैं कि हम अपने पैसा को इमरजेंसी समय में निकाल सकते हैं। मौजूदा समय में बैंक में तकनीकी सुधार सबसे अधिक हुआ है।

Saving Account Interest Rate

आजकल डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) बहुत तेजी से बड़ा है और लोग ज्यादातर डिजिटल ट्रांजेक्शन ही करना पसंद कर रहे हैं। आपको बता दे कि भारत में सबसे ज्यादा लोग डेबिट कार्ड (Debit Card) , इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), डिजिटल बैंकिंग और अपि सर्विस के तरफ आकर्षित हो रहे हैं। आज के इस युग में चाहे शॉपिंग करना हो या फिर खाने-पीने की सामान खरीदने हैं इसके अलावा मेडिकल, ट्रैवल और  जरूरत के लिए पैसा डिजिटल माध्यम (Phone Pe, Google Pay, Paytm) के सही ट्रांसफर किया जा रहा है।

Saving Account अगर आपको बैंक में खुलवाते हैं तो आपके बचत खाते में जमा पर रिटर्न भी मिलता है। हालांकि यह रिटर्न एफडी (Fixed Deposit) जैसे बड़े विकल्पों की तुलना में काफी ज्यादा काम होता है। आज हम आपके बैंक की एक ऐसी सुविधाओं के बारे में बता रहे हैं जिसे आप अपना कर बचत खाते पर बैंक एफडी के बराबर ही पैसे बना सकते हैं। आपको इस तकनीक से बचत खाते पर 7.75% से ज्यादा ब्याज मिलेगा। इमरजेंसी स्थिति में भी आप इस पेज को निकाल सकते हैं बचत खाते में जमा पैसे पर अधिक रिटर्न दिलाने वाला बैंक का यह सुविधा सबसे ज्यादा खास है।

Saving Account में क्या है Sweep In FD फैसिलिटी

स्वीप इन एफडी फैसिलिटी के तहत आप बैंक के खाते में पड़ा अतिरिक्त रकम को एफडी अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। स्वीप इन एफडी स्कीम एक ऑटो स्विच सर्विस होता है। अगर यह एक्टिव होता है तो सेविंग अकाउंट में एक्स्ट्रा पैसा मिलता है। उन्हें एफडी स्कीम में ट्रांसफर कर दिया जाता है। यानी यह एक प्रकार का फिक्स डिपाजिट होता है जो कि निवेशक अपने बचत खाते से अतिरिक्त रकम को ऑटोमेटिक रूप से एफडी स्कीम में ट्रांसफर करने की अनुमति मिलता है।

स्वीप इन फैसिलिटी का यह है फायदा

  • सभी बैंक के एफडी स्कीम के बराबर रिटर्न हासिल कर सकते हैं।
  • बैंक खाता में जमा पैसा को जब चाहे आप निकल सकते हैं और इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • बचत खाता में कितना पैसा पड़ा रहना चाहिए और उससे अधिक का फंड एफडी में ट्रांसफर हो यह लिमिट आप खुद ही तय कर सकते हैं।
  • आपको पहले एक लिमिट तय करना होगा इस लिमिट से ज्यादा पैसा एक्स्ट्रा पैसा माना जाएगा जो की एफडी में ट्रांसफर हो जाएगा।

Sweep In FD पर कौन सा बैंक में कितना मिल रहा है ब्याज

  • Yes Bank : 4.75% से 7% ब्याज
  • HDFC Bank : 4.50% से 7.25% ब्याज
  • ICICI Bank : 4.5 0% से 6.90 प्रतिशत ब्याज दर
  • Axis Bank : 5.75% से 7% ब्याज दर
  • SBI Bank : 4.75% से 6.50% ब्याज दर
  • Canara Bank : 5.50% से 6.70% ब्याज दर
  • PNB : 4.50% से 6.50% ब्याज दर
  • Bank Of Baroda : 5.50% से 6.50% ब्याज दर
  • Indian Bank : 3.50% से 6.10% ब्याज दर

आपको बता दे की कुछ बैंक में इस फैसिलिटी के तहत आम ग्राहक के मुकाबले सीनियर सिटीजन को 50 बेसिक प्वाइंट अधिक ब्याज मिलता है। इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिक प्वाइंट और जोड़ने से ऐसे ग्राहक को बचत खाते पर मिलने वाला ब्याज 7.75 फ़ीसदी तक पहुंच सकता है। बैंक समय-समय पर ब्याज दर में बदलाव करता रहता है ऐसे में इस विकल्प को चुने से पहले बैंक शाखा या फिर संबंधित बैंक के अधिकारी के वेबसाइट से सटीक जानकारी को हासिल कर सकते हैं।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us On GNews
Recent Posts
Back to top button