Petrol Diesel Price: अगले महीने सीधे 10 रूपए तक कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, तेल कंपनियां दे सकती हैं गुड न्यूज
नई दिल्ली, Petrol Diesel Price :- अप्रैल 2022 के पश्चात देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई Change नहीं हुआ है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जल्द ही ये इंतजार समाप्त हो सकता है. आम आदमी को जल्द ही राहत दी जा सकती है. पेट्रोल-डीजल के दाम में 5 से 10 रुपये तक की कमी की जा सकती हैं. Global Market में कच्चे तेल की कीमत कम हो रही है. क्रूड ऑयल के भाव भी कम होकर 75 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गए हैं, मगर भारत में तेल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हो रहा था.
तेल कंपनियों का बढ़ रहा मुनाफा
एक Report के अनुसार तेल कंपनियों का Profit दिसंबर 2023 तिमाही तक बढ़कर 75000 करोड़ रुपये तक हो सकता है. तेल कंपनियों के बढ़ते मुनाफे को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनियां आम जनता को राहत दे सकती है. पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी हो सकती है. मुनाफे में बढ़ोतरी के साथ ही तेल कंपनियों ने प्राइसिंग रिव्यू की तरफ इशारा किया हैं. Report के अनुसार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को 10 रुपये प्रति लीटर का प्रॉफिट मार्जिन हो सकता है.
कच्चे तेल की कीमतों में हो रही कमी
कंपनियां इस मार्जिन को तेल की कीमतों में कटौती कर ग्राहकों को दे सकती है. कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते तेल कंपनियों के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है. हायर मार्जिन के चलते तेल कंपनियों को भारी मुनाफा हुआ है. वहीं उन्हें होने वाले नुकसान की भरपाई भी हो चुकी है. वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपुोरेशन लिमिटेड को 5826.96 करोड़ रुपये का फायदा हुआ.
देश की तीनों बड़ी तेल कंपनियों को हुआ मुनाफा
वहीं भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) को सितंबर 2023 तिमाही में 8244 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट Profit प्राप्त हुआ. देश की तीनों बड़ी तेल कंपनियों में सरकार सबसे मुख्य प्रमोटर और मेजॉरिटी शेयरहोल्डर है. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में तीनों ऑयल कंपनियों की कंबाइड नेट प्रॉफिट ₹57,091.87 करोड़ रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 से 4,917% ज्यादा रहा.