Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से आम जनता की बल्ले- बल्ले, आज इन राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
नई दिल्ली :- आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई. बता दे कि सोमवार सुबह 6:00 बजे WTI क्रूड गिरकर 73.67 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा था. इसी के साथ ब्रेंट क्रूड में भी मामूली सी गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद वह 78.66 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. इसके बाद तेल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से Petrol और डीजल की नई कीमत जारी कर दी गई. भारत में हर रोज सुबह 6:00 ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतो मे हुआ बदलाव
गुजरात में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली सी तेजी दर्ज की गई. झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 28 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई वहीं मध्य प्रदेश गोवा और उड़ीसा में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी देखी गई. इसके विपरीत छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 60 और डीजल 59 पैसे सस्ता हुआ. बिहार की बात की जाए तो पेट्रोल की कीमतों में 14 पैसे और डीजल की कीमतों में 13 पैसे की कमी दर्ज की गई. राजस्थान महाराष्ट्र पंजाब और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी रहा.
देखिए चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के नए दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर