Petrol Price Today: हरियाणा और महाराष्ट्र में पेट्रोल 1.30 रुपये तक महंगा, चेक करें ताजा रेट
नई दिल्ली :- कच्चे तेल की घट रही कीमतों के बीच गुरुवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने कई राज्यों में पेट्रोल- डीजल के रेट्स (Petrol Price Today) में बढ़ोतरी करदी हैं. आज सुबह यूपी, हरियाणा और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल- डीजल का खुदरा मूल्य बढ़ गया है. महाराष्ट्र में पेट्रोल 1.30 रुपये प्रति लीटर महंगा मिल रहा है. हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल कीमतों में कोई Change नहीं हुआ है.
फरीदाबाद में भी महंगा हुआ Petrol
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक , यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 96.47 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल की कीमतें 13 पैसे बढ़कर 89.66 रुपये लीटर हो चुकी है. फरीदाबाद में आज पेट्रोल 27 पैसे महंगा हो गया जो 97.49 रुपये लीटर पहुंच गया है. डीजल 26 पैसे महंगा होकर 90.35 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में तो पेट्रोल का भाव 1.30 रुपये बढ़कर 108 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 2.76 रुपये बढ़कर 95.96 रुपये लीटर बिक रहा है.
सस्ता हुआ कच्चा तेल
कच्चे तेल की कीमत में कमी आई है. कच्चे तेल के बारे में बताये तो इसकी कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान बड़ी गिरावट देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड सस्ता होकर 82.70 डॉलर प्रति बैरल Sale हो रहा है. WTI का भाव भी गिरकर 76.70 डॉलर प्रति बैरल पहुंच चुका है.
हर सुबह 6 बजे जारी किये जाते हैं New Rates
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चेंज होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में Excise ड्यूटी, Dealer Comission, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से करीबन Double तक पहुंच जाता है. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने ज्यादा लगते है.
चारों Metro cities में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
- मुंबई में पेट्रोल की 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर उपलब्ध हो रहा है.
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
इन शहरों में हुआ भाव में बदलाव
- लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
- औरंगाबाद में पेट्रोल 108.00 रुपये और डीजल 95.96 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
- फरीदाबाद में Petrol 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.