Petrol Price Today: कच्चे तेल के दामों में हुई बड़ी कमी, जानें क्या है आज के पेट्रोल- डीजल के रेट
नई दिल्ली, Petrol Price Today :– भारत में तेल कंपनियों की तरफ से रोजाना तेल की नई कीमतें जारी की जाती है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव देखने को मिलता रहता है. बता दे कि देश के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग-अलग होती है, इसकी मुख्य वजह Petrol और Diesel पर लगने वाला राज्य स्तरीय टैक्स है. ऐसे में जब भी आपको पेट्रोल और डीजल खरीदना हो, तो पहले आपको एक बार नई कीमतों के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी है तेल की कीमतों मे उतार-चढ़ाव
हर रोज तेल कंपनियों की तरफ से सुबह 6:00 पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी जाती है. आज राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड Oil के भाव में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इसी बीच कच्चे तेल की कीमतें भी $74 प्रति बैरल के नीचे पहुंच गई है. आज सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतें 73.30 डॉलर प्रति बैरल Record की गई. वही इसके विपरीत डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमतें 68.67 डॉलर प्रति बैरल है.
आज बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें
IOCL के अनुसार देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रूपये 1 लीटर डीजल की कीमत 89.62 रूपये पर है. यदि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात की जाए, तो वहां पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है. पेट्रोल की कीमतें 106.31 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपए प्रति लीटर है. चेन्नई में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें 102.63 रूपये और 94.24 प्रति लीटर के भाव पर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की बात की जाए, तो पेट्रोल 106.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है.
इस प्रकार मैसेज से पता कर सकते है नई कीमतें
राज्य सरकार ईंधन की कीमतों पर अलग-अलग हिसाब से वेट लगाती है, इसी वजह से हर राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग-अलग होती है. यदि आप भी रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते है और आप इंडियन ऑयल के ग्राहकों है तो आपकों RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.