Petrol Price Today: नोएडा में सस्ता तो गुरुग्राम में बढ़े पेट्रोल के दाम, जाने आपके शहर के ताजा रेट
नई दिल्ली :- Global Market में कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर ऊपर चढ़ रही है. कच्चा तेल फिर से 90 डॉलर की तरफ जा रहा है. इस बीच मंगलवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने Petrol -डीजल के खुदरा रेट (Petrol Price Today) जारी किए हैं उनमें भी परिवर्तन देखा गया है. आज NCR के कई शहरों में तेल के दाम में गिरावट आई है, जबकि कुछ स्थानों पर तेल की कीमतें बढ़ गई है. हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज तेल की कीमतें ज्यों की त्यों बनी हुई है उसमें कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है.
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक , गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 31 पैसे नीचे आकर 96.69 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल की कीमतें 28 पैसे गिरकर 89.86 रुपये लीटर हो गई है. गाजियाबाद में पेट्रोल (Petrol Price Today) 35 पैसे सस्ता हुआ और यहाँ इसकी कीमत 96.23 रुपये लीटर है, जबकि डीजल 33 पैसे गिरकर 89.42 रुपये लीटर पहुंच गया है. लखनऊ में भी आज पेट्रोल 11 पैसे सस्ता हुआ जो 96.36 रुपये लीटर है. तथा डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 89.56 रुपये लीटर बिक रहा है.
कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही है वृद्धि
NCR के एक और शहर गुरुग्राम में पेट्रोल 21 पैसे महंगा होकर 97.10 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 20 पैसे महंगा होकर 89.96 रुपये लीटर हुआ है.कच्चे तेल के बारे में बताएं तो इसकी कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. ब्रेंट Crude का भाव चढ़कर 86.28 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. WTI का रेट भी बढ़कर 80.52 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (Diesel Rate Today) की कीमतों में परिवर्तन कर के नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में Excise ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना पहुंच जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल इतने महंगे दिखते हैं.
चारों Metrocities में पेट्रोल-डीजल Rates
- दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में पेट्रोल डीजल रेट्स में हुआ परिवर्तन
- गाजियाबाद में पेट्रोल 96.23 रुपये और डीजल 89.42 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.
- नोएडा में पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
- लखनऊ में पेट्रोल 96.36 रुपये और डीजल 89.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.