Petrol Rate Today: आखिर आज सस्ता हुआ पेट्रोल, अभी पेट्रोल पंप पर लगाए आपकी गाड़ी
नई दिल्ली :- ग्लोबल मार्केट में लगातार क्रूड ऑयल की कीमतों में कमी दर्ज की जा रही है. ब्रेड क्रूड ऑयल तो $73 के आसपास पहुंच गया है. इसी बीच सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से भी सुबह पेट्रोल और डीजल (Petrol Rate Today) की खुदरा कीमतों में बदलाव किया गया. आज एनसीआर के कई शहरों में तेल की खुदरा कीमतों में कमी देखी गई. दूसरी तरफ चार महानगरों दिल्ली- मुंबई जैसे शेहरों में आज भी तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
क्रूड ऑयल की कीमतों में दर्ज की गई कमी
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार गौतम बुध नगर में पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर ₹96.76 प्रति (Petrol Rate Today) लीटर पहुंच गया. वहीं डीजल 21 पैसे सस्ता होकर ₹89.93 प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसी प्रकार गाजियाबाद में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर ₹96.44 प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल 13 पैसे सस्ता होकर ₹89.62 प्रति लीटर बिक रहा है. कच्चे तेल की बात की जाए, तो पिछले 24 घंटे में इसका भाव करीब $1 प्रति बैरल नीचे आ गया. ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर $73.29 प्रति बैरल पहुंच गया.
देखिए इन बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल कीमत
- नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
रोज सुबह 6:00 बजे जारी की जाती है नई कीमतें
हर दिन सुबह 6:00 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. सुबह 6:00 बजे से ही पेट्रोल और डीजल के नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, बैट और अन्य चीजें जोड़ी जाती है. इसी वजह से इसका दाम मूल भाव से लगभग दुगना हो जाता है. इसी वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम भी इतने अधिक होते हैं.