Physics Wallah Success Story: 75 करोड़ की नौकरी ठुकरा शिक्षा जगत में रखा पैर, अब मेहनत के दम पर खड़ी कर दी 9100 करोड़ की कंपनी
Physics Wallah Success Story :- हर वर्ष लाखों छात्र IIT – JEE, CAT तथा UPSC जैसे Exams देते हैं. परंतु प्रत्येक विद्यार्थी को इन कठिन परीक्षाओं में सफलता नहीं मिलती है. इसका मतलब यह नहीं है की असफल हुए छात्र ज्यादा प्रतिभावान नहीं है या फिर वह इन Exams को Crack करने की Ability नहीं रखते हैं. आज हम आपके सामने एक ऐसे ही व्यक्ति की Sucess Story लेकर आए हैं जिन्होंने IIT Exam Crack नहीं किया परंतु फिर भी आज एक बहुत ही ऊंचा मुकाम हासिल किया है. जी हां हम बात कर रहे हैं अलख पांडे की, जिन्हें शिक्षा जगत में लोग Physics Wallah के नाम से जानते हैं.
IIT Exam में असफलता
जब अलख पांडे IIT JEE Crack करने तथा बेहतर College हासिल करने में असमर्थ रहे तब उन्होंने एक और प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला लेकर अपनी पढ़ाई आरंभ की. हालांकि उन्होंने बीटेक की डिग्री लिए बिना ही College छोड़ दिया तथा Teaching Profession शुरू कर दिया.अलख पांडे डिजिटल युग में Education Sector में उतरे थे, इसलिए उन्होंने एक प्रोफेसर के तौर पर कॉलेज में क्लास लेने के स्थान पर एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की और इसके जरिए छात्रों को पढ़ने लगे.
शुरुआती कमाई केवल 5000 रुपये
जानकारी के लिए आपको बता दे की अलख पांडे की पहली कमाई केवल 5000 रुपये थी, जो उन्हें ट्यूशन फीस के तौर पर मिली थी. अलख पांडे की शुरुआत बहुत छोटी रही परंतु आगे उन्होंने बहुत बड़ी सफलता हासिल की. वे अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से मशहूर शिक्षक में बदल गए और पूरे देश में लोग उन्हें ‘Physics Wallah Success Story’ के नाम से जानने लगे. देखते ही देखते अलख पांडे ने 9100 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी.
UP के यंग उद्योगपतियों में नाम शामिल
आज अलख पांडे उत्तर प्रदेश से निकलने वाले सबसे अमीर युवा उद्यमियों में से एक है. उनके फर्म Physics Wallah Success Story के पास अब 61 यूट्यूब चैनल है जिन पर 31 मिलियन से भी अधिक Users हैं. मुश्किल हालात में पले – बढ़े अलख पांडे आज एक बेहद सफल और धनी उद्यमी है.
कमाते हैं इतना मुनाफा
जब से अलख पांडे ने अपनी कंपनी शुरू की उसके बाद उनका बिजनेस लगातार Profitable रहा है. फिजिक्स वाला ने 2021 में 9.4 करोड़ रुपये, 2022 में 133.7 करोड रुपए तथा 2023 में 108 करोड रुपए का मुनाफा कमाया. कुछ समय पहले टेक सेक्टर में हुई छटनी के समय कई कंपनियों ने सैकड़ो लोगों को नौकरी से निकाल दिया, परंतु अलख पांडे ने अपनी टीम को बरकरार रखा है. डीएनए की 1 Report के मुताबिक अलख पांडे के पास 4400 करोड रुपए की अनुमानित संपत्ति है.