पाई रखने वालों को देर रात मिला बड़ा गिफ्ट, पिछले 24 घंटे आया 20% उछाल
नई दिल्ली:- पिछले 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी ने रफ्तार पकड़ ली है। सबसे ज्यादा तेजी पाई नेटवर्क में देखने को मिली है। पाई नेटवर्क की कीमत पिछले 24 घंटे में 20 फीसदी बढ़ गई है। वहीं बिटकॉइन, रिपल, डॉगकॉइन आदि में भी तेजी आई है। अमेरिकी मार्केट में गिरावट और ट्रेड वॉर के बीच क्रिप्टोकरेंसी में आई तेजी बता रही है वे निवेशकों का भरोसा धीरे-धीरे जीत रही हैं।बात अगर पाई नेटवर्क की करें तो पाई कॉइन में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तेजी आई है। CoinGecko वेबसाइट के मुताबिक पाई नेटवर्क की कीमत पिछले 24 घंटे में 20 फीसदी बढ़ गई है। कल यानी मंगलवार शाम 5 बजे पाई कॉइन की कीमत 1.38 डॉलर थी। अब यह कीमत 1.66 डॉलर हो गई है। ऐसे में इसमें 24 घंटे में 20 फीसदी की तेजी आई है।
बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी में भी 24 घंटे में उछाल आया
बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी में भी 24 घंटे में उछाल आया है। हालांकि पाई नेटवर्क के मुकाबले इसकी कीमत में बहुत कम तेजी आई है। मंगलवार शाम 5 बजे एक बिटकॉइन की कीमत 81.50 हजार डॉलर थी। वहीं अब यह बढ़कर 82.89 हजार डॉलर हो गई है। ऐसे में इसमें 24 घंटे में 1.70 फीसदी की उछाल आया है। डॉगकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की कीमत भी 24 घंटे में काफी बढ़ गई है। मंगलवार शाम 5 बजे इसकी कीमत 0.161 डॉलर थी। आज 5 बजे इसकी कीमत करीब 0.168 डॉलर थी। ऐसे में इसने भी 24 घंटे में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 24 घंटे में डॉगकॉइन क्रिप्टो का रिटर्न 4.34 फीसदी रहा है।
2025 में इसकी कीमत 100 डॉलर पहुंच सकती है।
इस समय पाई नेटवर्क कॉइन निवेशकों की पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी बनी हुई है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि इसकी तुलना बिटकॉइन से की जा रही है। हालांकि ट्रेड से संबंधित कुछ चिंताओं के कारण अभी इसे बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दी जा रही है। लेकिन माना जा रहा है कि इस साल यानी 2025 में इसकी कीमत 100 डॉलर पहुंच सकती है।