PKCCY: किसानों के लिए खुशखबरी, अब सरकार पशुपालन के लिए देगी 1.60 लाख रुपए की आर्थिक मदद
नई दिल्ली, PKCCY :- आज के समय में लोगों के लिए रोजगार ढूंढना काफी मुश्किल भरा कार्य है. महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है ऐसे में बिना रोजगार के घर खर्च चलाना काफी मुश्किल भरा कार्य है. गांव में बहुत सारे लोग पशुपालन पर निर्भर रहते हैं. सरकार ने पशुपालको को आर्थिक सहायता देने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (PKCCY) चलाई हुई है. जिसके तहत सरकार किसानो को पशु पालने के लिए Loan की सुविधा मुहैया करवाती है, परंतु बहुत सारे पशुपालक ऐसे हैं जिन्हें सरकार की इस योजना के बारे में पूरी जानकारी नहीं है.
पशुपालकों के लिए सरकार ने चलाई महत्वपूर्ण योजना
ऐसे किसान जिसके पास जमीन नहीं है, और वें पशुपालन का कार्य करना चाहते हैं, तो सरकार ने ऐसे पशुपालकों की आय को दोगुना करने के लिए PKCCY चलाई हुई है जिसके तहत सरकार पशुपालकों को 1.5 लाख रुपए से भी अधिक का लोन दे रही है, इसके अलावा Loan पर पशुपालकों के लिए सब्सिडी का भी प्रावधान किया गया. सरकार ने यह योजना विशेषकर उन गांव वालों के लिए शुरू की है जिनके पास जमीन नहीं है. ऐसे लोगों के पास कमाई का कोई साधन नहीं होता, जिस वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
बेरोजगार लोगों के लिए सरकार देगी लोन
सरकार ने यह व्यवस्था बेरोजगार ग्रामीणों के लिए शुरू की है ताकि वे Loan के रूप में मिलने वाली राशि से गाय- भैंस खरीदकर अपना गुजर- बसर कर सकें. सरकार ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है जो गांव में रहते हैं परंतु उनके पास जमीन नहीं है. ऐसे लोगों को सरकार बिना किसी गारंटी के 1.60 लाख रुपए तक का Loan दे रही है. PKCCY के अंतर्गत मिलने वाले Loan पर 7% वार्षिक ब्याज लगाया जाता है. इसके अलावा यदि पशुपालक समय पर पैसों का भुगतान कर देता है तो उसे योजना के अंतर्गत 3% तक की छूट दी जाती है, और केवल 4% ब्याज ही देना पड़ता है.
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आसान से कुछ Steps को फॉलो करना होगा. सबसे पहले आप किसी नजदीकी सरकारी बैंक में जाएं और वहां से आवेदन फॉर्म लेकर व इसे भरकर जमा करवाना होगा. इस फॉर्म को आप Online भी भरवा सकते हैं. PKCCY में आवेदन करने के लिए पशुपालक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, बैंक अकाउंट नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, मवेशी का हेल्थ सर्टिफिकेट आदि की आवश्यकता होगी. 15 दिन के अंदर- अंदर आपका क्रेडिट कार्ड बनकर आ जाएगा.