नई दिल्ली :- वर्ष 2019 में हुए हरियाणा लोकसभा विधानसभा के चुनाव के बाद वर्ष 2024 में एक बार फिर विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. सभी पार्टियों में चुनाव को लेकर सियासी दौर शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष एक दूसरे को खरी- खोटी सुनाने में भी पीछे नहीं है. पूर्व CM और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा CM मनोहर लाल खट्टर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि BJP सरकार से फिलहाल कोई भी खुश नहीं है.
BJP- JJP पूरी तरह से फैल
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अबकी बार BJP और JJP पूरी तरह से फेल है, क्योंकि इस बार लोगों ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है. प्रदेश में 10 सिटे लोकसभा और 90 सीटें विधानसभा की है जिन पर फिलहाल BJP का कब्जा है. फिलहाल प्रदेश में BJP और JJP कि गठबंधन की सरकार चल रही है. उन्होंने बताया कि 2014 के चुनाव में उन्होंने 14 सीटें जीती थी जबकि 2019 के चुनाव में उनके 31 विधायक बने थे. वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव में लग रहा है कि अबकी बार जनता कांग्रेस सरकार को ही सत्ता में लाएगी.
बीजेपी जेजेपी पार्टी हुई एक दूसरे से विमुख
जब उनसे पूछा गया कि वर्ष 2019 में भी आपने BJP और JJP की गठबंधन सरकार के लिए कहा था कि यह सरकार गठबंधन में ज्यादा समय नहीं चलने वाली परंतु फिर भी सरकार 4 साल से इकट्ठे कार्य कर रही है. तब उन्होंने कहा कि मैंने यह कहा था कि कुछ सरकारे गठबंधन नीतियों पर आधारित नहीं होती वह खुद अपने बोझ तले दब जाती हैं. आज हम यह बात देख भी सकते हैं कि सरकार निश्चित रूप से बनी हुई हैं लेकिन दोनों एक दूसरे से विमुख हो चुकी हैं. क्योंकि JJP वाले कहते हैं इनको यमुनापार करो और BJP वाले कहते है हम 75 पार करेंगे.
कांग्रेस से कौन होगा सीएम का चेहरा
इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या हरियाणा में कांग्रेस AAP से गठबंधन करेगी क्योंकि वह भी INDIA में शामिल हो चुकी है. इस पर उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कुछ नहीं है कांग्रेस पार्टी स्वयं में ही सक्षम है. इसके बाद उनसे पूछा गया कांग्रेस पार्टी से सीएम का चेहरा कौन होगा, इसका फैसला दिल्ली से होगा या चंडीगढ़ से. तब उन्होंने कहा कि राजनीति में हर चीज की एक पद्धति हैं इलेक्शन होगा, विधायक बनेंगे और फिर AICC पर्यवेक्षक को नियुक्त करेगी. पर्यवेक्षक सभी विधायकों से बात करेगा फिर जिसका बहुमत होगा वह मुख्यमंत्री बनेगा.