PM E Bus Sewa: हरियाणा के इन 15 जिलों में चलेंगी PM ई बस सेवा, यहाँ से चेक करे रूट और किराया
हिसार :- आए दिन वाहनों की संख्या बढ़ रही है, जिस वजह से प्रदूषण भी लगातार बढ़ रहा है. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हरियाणा सरकार ने प्रदेश में पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया हुआ है. भारत सरकार ने PM ई- बस सेवा प्रोजेक्ट शुरू किया है. इस प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी. प्रारंभ में इस प्रोजेक्ट को 10 से 15 जिलों मे शुरू किया जाएगा.
यात्रियों से लिया जाएगा कम किराया
समय के साथ- साथ ऑटो का किराया बहुत महंगा होता जा रहा है. ऐसे में City बसों की बजाय जिले में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. जल्द ही इस प्रोजेक्ट के तहत हिसार Depot को 50 नई इलेक्ट्रिक बसे मिलेंगी. ये बसें शहर में Auto की तरह चौक-टू-चौक चलाई जाएगी. इससे यात्रियों को किराये के लिए कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे और सुविधाजनक सफर करने को मिलेगा. इन बसों में यात्रियों से City बसों की तरह केवल 10 रूपये किराया ही लिया जाएगा.
चार्जिंग के लिए जमीन की गई चिन्हित
Monday को परिवहन विभाग अधिकारियों के साथ कंपनी की बैठक की जाएगी, जिसमें अंतिम फैसला लिया जाएगा. इसके बाद गुरुग्राम, हिसार, फरीदाबाद, करनाल और रोहतक में यह बसें चलाई जाएंगी. Hisar डिपो पर 3 एकड़ जमीन चिन्हित करने के लिए मुख्यालय की तरफ से कंपनी की टीम दो बार मुआयने के लिए आ चुकी है. इस जगह पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए Charging की सुविधा की जाएगी.
इन जगहों पर चलाई जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें
जानकारी के लिए बता दे की एक बार ये बसे फुल चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. ये बसे Roadways बसो की भांति 12 मीटर लंबी होंगी. वर्कशॉप में कंपनी के कारीगर होंगे. रोडवेज प्रशासन 62 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से कंपनी को चार्ज अदा करेगा. यह बसें सुबह 6:00 से रात 9:00 बजे तक चलाई जाएगी. यह बसें डीसी आवास, लक्ष्मी बाई, फवारा चौक, आजाद नगर, कैंप चौक, कैमरी रोड, Deputy स्पीकर गंगवा आवास कैमरी, श्री कृष्ण प्रणामी अस्पताल, RTA ऑफिस, ITI ऑफिस, डाबरा चौक, आधार अस्पताल तक दौरा करेंगी.