PM Kisan Scheme: PM किसान योजना की 13वीं किस्त का पैसा नहीं आया तो तुरंत करें यह काम, कहीं देर ना हो जाए
चंडीगढ़ :- किसानों की आर्थिक सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM Kisan Scheme की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत किसानो को प्रत्येक 4 महीनों के अंतराल पर 2000- 2000 रुपये की 3 किस्त दी जाती है. फिलहाल PM नरेंद्र मोदी के द्वारा 13वीं किस्त जारी की गई है. PM ने कर्नाटक के बेलगांवी में PM Kisan Scheme के तहत 13वीं किस्त के 16 करोड़ से अधिक रुपए जारी किए हैं. यदि किसी किसान के खाते में किस्त के पैसे नहीं आए हैं तो इस खबर को अवश्य जान ले.
13वीं किस्त की राशि हुई जा रही
PM Kisan Scheme के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले किसानो को PM ने होली का तोहफा दिया है. 13वीं किस्त के रूपये जारी करते समय PM ने कहा कि भारत के सभी किसान आज यहां बेलगावीं से जुड़े हैं यहां से करोड़ों किसानों को 16,000 करोड रुपए से अधिक की राशि दी गई है. किसानों के लिए यह किस्त होली की बधाई के रूप में हैं. बता दे कि 11वीं और 12वीं किस्त पिछले वर्ष May और October महीने में किसानों के खाते में भेज दी गई थी. फिलहाल PM द्वारा किसानों के खाते में 13वीं किस्त के 2000 रुपये भी भेज दिए गए है.
बैंक खाते में जांच लें किस्त की राशि आई है या नहीं
PM ने बताया कि देश के किसानों के खाते में कुल 2.5 लाख करोड रुपए की राशि स्थानांतरित की गई है. जबकि महिला किसानों के लिए 50,000 करोड रुपए से अधिक की वित्तीय सहायता दी गई है. अब तक किसानों को 12 किस्तें मिल चुकी है, वही 13वीं किस्त की राशि भी पीएम द्वारा भेज दी गई है. इसलिए किसान PM किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांच कर ले कि 13वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं आए. वेबसाइट पर जाने के बाद फार्मर कॉर्नर पर Click करने पर बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
किस्त राशि ना मिलने पर कृषि मंत्रालय से कर सकते हैं सम्पर्क
इसके अलावा किसान यह भी जांच कर ले कि ई-केवाईसी Online डिटेल सही तरह से दी हुई है या नहीं. इसके अलावा आधार कार्ड Details और बैंक अकाउंट नंबर भी अच्छे से जाँच ले. यदि आपका बैंक अकाउंट गलत हो जाता है तो आपकी किस्त की राशि किसी अन्य के अकाउंट में जा सकती है, या आपके किस्त की राशि आपके खाते में नहीं पहुंच पाएगी. जांच में यदि आपकी सारी Details सही हैं और इसके बावजूद भी आपकी 13वी किस्त की राशि आपके खाते में नहीं पहुंची हैं, तो तुरंत कृषि मंत्रालय से संपर्क करें और उन्हें अपनी समस्या बताएं.