PM Kisan Kisat: किसान योजना की चौदहवी किस्त जारी, करोड़ों किसानों के खाते में पहुंचे दो- दो हजार के करारे नोट
नई दिल्ली :- देश के करोड़ों किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने सीकर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी दस्तक दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि की 14 वी Installment जारी कर दी गई है. आज की यह खबर सुनकर करोड़ों किसान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी गई है. किसानों के Mobile नंबर पर Massage आने भी शुरू हो गए हैं.
PM ने दिया करोडो किसानों को बड़ा तोहफा
वही राजस्थान के सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ओपन नेटवर्क को डिजिटल कॉमर्स पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों की ऑनबोर्डिंग का शुभारंभ भी किया गया. इससे डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन भुगतान, बिजनेस टू बिजनेस और बिजनेस टू कंजूमर लेन-देन की सुविधा भी मिलेगी. पिछले काफी समय से किसानों की तरफ से 14 वी किस्त के पैसों का इंतजार किया जा रहा था, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किस्त के पैसे जारी करके किसानों का यह इंतजार खत्म कर दिया गया है.
देशभर के अन्नदाताओं के सीधे खाते में ‘PM किसान सम्मान निधि’ की 14वीं किस्त भेजने पर मैं प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।
किसानों के खातों में हस्तांतरित की गई ₹17,000 करोड़ की राशि से देश के साथ-साथ हरियाणा के भी लाखों किसान भाई निश्चित रूप से…
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 27, 2023
इस प्रकार चेक कर सकते हैं किस्त के पैसे
- इसके लिए सबसे पहले आपको किसानों की आधिकारिक वेबसाइट pmkissan.gov पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको होम पेज पर फार्मर कॉर्नर का सेक्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप बेनिफिशियरी स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें और अपने आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर एंटर करें.
- अब आप आसानी से चेक कर पाएंगे कि पैसे आए हैं या नहीं.