PM Kisan: दिवाली से पहले केंद्र सरकार किसानों को दे सकती है ये बड़ा तोहफा, इस दिन खाते में पहुचंगे दो हजार रूपए
नई दिल्ली :- नवंबर के महीने की शुरुआत हो चुकी है, इस महीने में काफी त्यौहार भी आने वाले हैं. वहीं किसानों के लिए भी यह महीना किसी त्योहार से कम नहीं होने वाला है. यदि आप भी PM मोदी की तरफ से चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्र हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. देश के तकरीबन 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को दिवाली से पहले ही दीवाली का बड़ा तोहफा मिल सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि 15वीं किस्त को लेकर क्या बड़ी Update सामने आई है. इस किस्त का किसान काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम आपको बताएंगे कि आपका यह इंतजार किस दिन खत्म होने वाला है.
15वीं किस्त को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने
अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना की 14 किस्त जारी की जा चुकी है. आखिरी किस्त जुलाई के महीने में जारी की गई थी, अब 15वीं किस्त को लेकर भी एक बड़ी Update सामने आ गई है. सरकार की तरफ से किसानों को भी कई बार जागरूक किया जा चुका है कि आप ई KYC जरूर करवा ले. यदि आप ऐसा नहीं करवाते, तो आप इस Yojana का लाभ लेने से वंचित भी रह सकते हैं. इस Scheme के जरिए किसानों को 6000 रुपये उपलब्ध करवाए जाते हैं. यह राशि एक साथ ना मिलकर 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों मे दी जाती है.
हर किस्त 4 महीने के अंतराल के दौरान जारी की जाती है. सरकार के पास कुछ ऐसी खबरें भी पहुंच रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि कुछ पत्र लोग भी सरकार की तरफ से चलाई जा रही Scheme का लाभ उठा रहे हैं. किसी को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के सत्यापन के लिए ई- केवाईसी को जरूरी किया गया था. इस प्रक्रिया को शुरू हुए काफी समय हो चुका है, यदि आपने अभी तक भी ई केवाईसी नहीं करवाई है तो निश्चित रूप से आप 15 वी किस्त का लाभ नहीं ले पाएंगे.
इस प्रकार करवा सकते हैं ई केवाईसी
- सबसे पहले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए इसकी Official Website पर Visit करना होगा.
- जैसे ही आप Website को ओपन करेंगे, आपको फार्मर कॉर्नर के तहत ई- केवाईसी का ऑप्शन भी दिखाई दे जाएगा. अब आपको इस पर Click करना है.
- यहां पर आपको अपना आधार नंबर और जो भी आपसे डिटेल मांगी गई है, सभी को एंटर्ड करना है.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. जैसे ही आप ओटीपी फिल कर देंगे, आपकी ई केवाईसी पूरी हो जाएगी.