PM Kisan Beneficiary Status: PM किसान योजना 2000 रूपए का स्टेट्स ऐसे चेक करें, इस तारीख को आने वाले है दो हजार
नई दिल्ली :- पीएम किसान सम्मान निधि योजना से पंजीकृत किसानों के लिए योजना की अगली यानी 19वीं किस्त का इंतजार बहुत ही बेसब्री से हो रहा है। किसानों के इसी इंतजार को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा 19वीं किस्त जारी होने के लिए निश्चित तिथि की घोषणा भी कर दी गई है।
19वीं किस्त के तहत ₹2000 की वित्तीय राशि
बताते चलें कि सरकार के द्वारा देश के सभी राज्यों के 10 करोड़ से अधिक किसानों के लिए तक 19वीं किस्त के तहत ₹2000 की वित्तीय राशि का लाभ 19 फरवरी 2025 के मध्य हस्तांतरित किया जाने वाला है। यह सहायता राशि सभी किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त से लाभार्थी होंगे उनके लिए अपनी जानकारी हेतु पीएम किसान योजना का बेनिफिशियरी स्टेटस अनिवार्य रूप से चेक कर लेना होगा। स्टेटस चेक कर लेने के बाद किसान अपने प्राप्त लाभ के पूरे विवरण से परिचित हो सकेंगे।
किसानों के लिए 19वीं किस्त जारी
सरकार के द्वारा किसानों के लिए 19वीं किस्त जारी किए जाने के बाद इसका बेनिफिशियरी स्टेटस ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर सबमिट कर दिया जाता है। बता दे की बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने के बाद किसान शुरुआती तौर से लेकर अभी तक की सभी प्राप्त किस्तों की जानकारी ले सकते हैं। पीएम किसान योजना से पंजीकरण किसानों के लिए ऑनलाइन बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं है उन सभी के लिए इस आर्टिकल में हम बेनिफिशियरी स्टेटस तथा बेनिफिशियरी लिस्ट देखने की पूरी विधि बताने वाले हैं जो किसानों के लिए काफी सहायक हो सकती है।
सरकार के द्वारा केवल इन किसानों के लिए ही 19वीं किस्त का लाभ दिया जाने वाला है-
- ऐसे किसान जिन्होंने किसान योजना की केवाईसी पूरी की है वह 19वीं किस्त का लाभ ले पाएंगे।
- किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए केवाईसी के साथ फार्मर आईडी बनवाना भी अनिवार्य है।
- 19वीं किस्त के लिए किसान के बैंक खाते में डीबीटी होने भी बहुत जरूरी है।
- किसान का नाम पीएम किसान योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल होना चाहिए।
सरकार के द्वारा किसानों की पात्रता स्पष्ट करने के लिए 19वीं किस्त हस्तांतरित करने से पहले किसान योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट को जारी किया जा रहा है अर्थात जिन किसानों के नाम लिस्ट में दर्ज होंगे केवल उनके लिए ही किस्त की सहायता राशि प्राप्त हो पाएगी। जिन भी किसानों के नाम लिस्ट में अभी भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं उन किसानों के लिए जल्द से जल्द केवाईसी का कार्य पूरा कर लेना चाहिए।
पीएम किसान योजना किसानों के लिए निम्न उद्देश्यों के आधार पर लाभार्थी कर रही है।-
- देश के छोटे तथा सीमांत किसानों के लिए कृषि कार्यों में वित्तीय सहायता प्रदान करना।
- किसान वर्ग के लिए कृषि कार्यों में वित्तीय रूप में प्रोत्साहन देना।
- किसान योजना से पंजीकृत करवा कर किसानों के लिए सरकारी स्तर पर विशेष पहचान दिलाना।
- वित्तीय लाभ के साथ किसानों के लिए कृषि संबंधित अन्य सुविधाएं भी योजना में जोड़ी गई है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने के लिए ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर मुख्य जानकारी जैसे किसान का पंजीकरण क्रमांक तथा मोबाइल नंबर और आधार नंबर आवश्यक होता है। इस विवरण की मदद से किसान अब तक के सभी प्राप्त लाभों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
- पीएम किसान योजना का बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर वाले सेक्शन में एंटर करें।
- यहां से मेनू में भुगतान स्थिति वाला विकल्प ढूंढे तथा उस पर क्लिक कर दें।
- अब आगे पहुंचते हुए मांगी जाने वाली मुख्य जानकारी रिक्त स्थानों में दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद कैप्चा कोड भर और सबमिट कर दें।
- अब स्क्रीन पर पीएम किसान योजना का बेनिफिशियरी स्टेटस शो हो जाएगा।