PM Kisan Scheme: पीएम किसान योजना की किस्त की तारीख में बदलाव, अब इस दिन मिलेगी रकम
नई दिल्ली, PM Kisan Scheme :- अगर आप भी पीएम किसान निधि के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि योजना के तहत पीएम मोदी 19वीं किस्त को 23 फरवरी को जारी कर सकते हैा. लेकिन अब यह आधिकारिक रूप से साफ किया गया है कि पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त को 24 फरवरी को डीबीटी के जरिये ट्रांसफर किया जाएगा.
22000 करोड़ रुपये डीबीटी से ट्रांसफर किये जाएंगे
योजना के तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में करीब 22,000 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किया जाएगा. सरकार की तरफ से किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए इस योजना के तहत हर लाभार्थी को प्रत्येक चार महीने में 2,000 रुपये किश्त के देती है. इस तरह साल में तीन बार किसानों को 2-2 हजार रुपये करके तीन किश्तों में 6,000 रुपये की मदद दी जाती है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में एक समारोह के दौरान पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे.
‘9.6 करोड़ किसानों को मिली थी 18वीं किस्त
उन्होंने कहा कि 9.8 करोड़ किसानों को कुल 22,000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. चौहान ने कहा कि 18वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ थी, जो इस बार बढ़ गई है. मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत अब तक कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये दिए हैं और अगले सप्ताह 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह राशि बढ़कर 3.68 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी.
दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम
फरवरी 2019 में किसानों के लिये शुरू की गई पीएम-किसान दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम है. इसके जरिये किसानों की बीज और उर्वरक खरीद के लिए अपने खर्च को पूरा करने में मदद की जाती है. पंजाब में प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा कि सरकार किसानों के साथ बातचीत कर रही है, आगे भी यह जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार प्रोडक्शन बढ़ाने, खेती की लागत कम करने, किसानों की आमदनी बढ़ाने और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
किन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा?
हर बार की किश्त के दौरान कुछ किसान ऐसे होते हैं जिनके अकाउंट में यह पैसा नहीं पहुंच पाता. कई बार गलत आधार नंबर, गलत बैंक अकाउंट की जानकारी या ई-केवाईसी नहीं कराने के कारण किसान योजना की राशि से वंचित रह जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आपके अंकाउंट में पीएम किसान योजना का पैसा नहीं पहुंचा है तो पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके यह चेक कर लें कि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है या नहीं.