PM Kisan Scheme: करोड़ो किसान भाइयों के लिए आई गुड न्यूज़, PM किसान योजना की अगली किस्त की डेट हुई फाइनल
महेंद्रगढ़, PM Kisan Scheme :- केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना है. आज हम आपको एक ऐसे ही योजना के बारे में जानकारी देने वाले हैं हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बात कर रहे है. इस योजना (PM Kisan Scheme) के जरिए सरकार की तरफ से किसानों को हर साल 6000 रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जाती है. यह राशि एक साथ ना मिलाकर तीन सामान किस्तों में 2- 2 हजार करके मिलती है.
कब जारी होगी PM किसान योजना की अगली किस्त
अब किसान इस योजना के तहत मिलने वाली अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इसको लेकर ही एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसको सुनकर किसान काफी खुश दिखाई देने वाले हैं. जानकारी देते हुए बताया गया कि इस महीने के अंत तक किसान सम्मान निधि की किस्त किसानों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी. पात्र किसानों को ई- केवाईसी करने के लिए मामले में भी महेंद्रगढ़ जिला पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है. वही दादरी दूसरे स्थान पर है.
जल्द करवा ले किसान EKYC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से चलाई जा रही इस योजना के जरिए सीधा राशि किसानों के बैंक खातों (Bank Account) में ट्रांसफर कर दी जाती है. जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर रविंद्र यादव की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में एक लाख 2500 किसान इस योजना के पात्र है, 93 हजार 791 किसने की तरफ से ई KYC करवाई जा चुकी है, हालांकि अभी भी 8000 से ज्यादा किसान ऐसे हैं जिन्होंने ई केवाईसी नहीं करवाई है. बचे हुए जितने भी किसान है, वह 20 फरवरी से पहले ई केवाईसी करवा ले. नहीं तो वह योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे.