PM Kisan Scheme: किसानों के खाते में आने शुरू हुए 2 हजार रुपये के SMS, अब भी ऐसे चेक करे आपकी किस्त का स्टेटस
नई दिल्ली, PM Kisan Scheme :- होली से पहले देश के करोड़ों किसानों को आज मोदी सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बिहार के भागलपुर से देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 19वीं किस्त के रूप में कुल 22 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. पीएम मोदी भागलपुर में दोपहर करीब 2:15 बजे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इसमें बिहार के 76 लाख किसान शामिल है. बिहार के किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे.
क्या है पीएम किसान योजना?
भागलपुर किसान सम्मान निधि योजना की छठी वर्षगांठ का गवाह बनेगा. वर्ष 2019 में 24 फरवरी को ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुई थी. किसानों के घर आई समृद्धि और खुशहाली, पीएम किसान योजना से छाए हर खेत हरियाली. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को मिलने वाली 6000 रुपये की धनराशि का उपयोग किसान भाई-बहन खेती से जुड़ी जरूरतों जैसे खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि खरीदने के लिए कर सकते हैं. यह रकम हर 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है. हर किस्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं.
किसान सम्मान निधि ने छोटे किसानों की जिंदगी बदल दी है. इस योजना के तहत तीन किस्तों में सीधे 6,000 रुपये दिए जाते हैं. किसानों के खातों में लगभग 3.46 लाख करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. 19वीं किस्त जारी होने के साथ ही किसानों के खातों में कुल 3.68 लाख करोड़ रुपये पहुंच जाएंगे. आईएफपीआरआई ने पीएम-किसान का स्वतंत्र अध्ययन किया जिसमें पाया गया कि इस योजना के तहत मिली धनराशि से किसानों को कर्ज की समस्याओं से उबरने में सहायता मिली है और उनकी जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ी है
लाभार्थी सूची में चेक करें नाम
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. अब होम पेज के दाईं ओर ‘Farmers Corner’ सेक्शन पर क्लिक करें. Farmers Corner सेक्शन में ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें. अब अपना राज्य, जिला और गांव सहित अन्य जानकारी दर्ज करें. विवरण भरने के बाद ‘Get Report’ पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं. अगर नाम नहीं है, तो आप ‘Farmers Corner’ सेक्शन में जाकर अन्य विवरण दर्ज कर सकते हैं.
यहां संपर्क करें
पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर – 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा.
बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र का उद्घाटन
इस कार्यक्रम के अलावा प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी भागलपुर में कुछ अन्य पहलों का भी शुभारंभ करेंगे. बिहार के बरौनी में बरौनी डेयरी 113.27 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित अत्याधुनिक डेयरी उत्पाद संयंत्र की शुरुआत करेगी, जिसकी दूध प्रसंस्करण क्षमता लगभग 2 लाख लीटर होगी. यह पशुपालन और डेयरी विभाग का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मोतिहारी में 33.80 करोड़ रुपये के निवेश से क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) का भी उद्घाटन करेंगे ताकि मवेशी प्रजनन और डेयरी उत्पादकता को बढ़ाया जा सके.
10,000वें एफपीओ का गठन
मोदी बिहार में 10,000वें किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) का उद्घाटन करेंगे जो 2020 में शुरू की गई योजना के तहत निर्धारित 10,000-एफपीओ लक्ष्य की प्राप्ति को चिह्नित करेगा। यह मील का पत्थर किसानों की सौदेबाजी की शक्ति को मजबूत करने और बाजार पहुंच में सुधार करने के उद्देश्य से की गई पहल की सफल परिणति को दर्शाएगा.