PM Kisan Scheme: इस तारीख को क्रेडिट होगी PM किसान योजना के राशि, खाते में आएंगे 4000 रूपये
नई दिल्ली, PMKSNY :- केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक सहायता के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की आर्थिक सहायता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. इनमें से एक महत्वपूर्ण योजना PM किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार किसानों को एक वर्ष में 6000 रूपये 3 किश्तो में करके प्रदान करती है. PM किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में अबतक 13 किश्ते भेजी जा चुकी हैं. अब किसानों को 14वीं किश्त का इंतजार है.
14 वीं किश्त इंतजार कर रहे किसान
14वीं किश्त का इंतजार कर रहे किसानो का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 14वीं किश्त के पैसे July महीने के मध्य तक आ सकते हैं. फिलहाल 13 किश्तो के पैसे किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं, 14वीं किश्त के रुपए भी जल्द ही किसानों के खाते में भेज दिए जाएंगे. कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनकी 13वीं किश्त अभी तक उनके खातों में नहीं पहुंच पाई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ऐसे किसानों के खातों में 13वीं और 14वीं किश्त के 4000 रूपये एक साथ भेजे जा सकते हैं.
6000 रूपये वार्षिक दिए जाते हैं किसानों को
वर्ष 2019 में PM नरेंद्र मोदी ने किसानों की आर्थिक सहायता के लिए PM किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के अंतर्गत 2,000- 2000 रूपये की 3 किश्तो के माध्यम से 6000 रुपए वार्षिक किसानों के खाते में भेजे जाते हैं. अधिकतर किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का योजना का लाभ ले रहे हैं. यदि आप भी योजना में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम देख सकते हैं.
योग्य किसानों को ही दिया जा रहा लाभ
केंद्र सरकार द्वारा किश्त की राशि सीधे किसानों के खाते में भेजी जा रही हैं. केंद्र सरकार ने योजना के तहत लाभ ले रहे कुछ लाभार्थियों को योजना से बाहर कर दिया था. सवैधानिक पद रखने वाले किसान परिवार तथा केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों को इस योजना से बाहर किया गया था. इसके अलावा प्रत्येक वर्ष आयकर का भुगतान करने वाले लाभार्थियों को भी इस योजना से बाहर कर दिया गया था. केवल योजना के इच्छुक किसानों को ही इस योजना का लाभ दिया जा रहा है.