PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानो के लिए आई खुशखबरी, केंद्रीय कृषि मंत्री ने घोषित की PM किसान योजना की 14वीं किस्त की तारीख
नई दिल्ली, PM Kisan Yojana :- किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि पिछले काफी समय से किसान 14 वी किस्त के पैसों का इंतजार कर रहे हैं. अब जल्द ही उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है. अभी तक केवल कयास लगाए जा रहे थे कि PM नरेंद्र मोदी की तरफ से किस दिन किस्त के पैसे जारी किए जाएंगे. अब इसको लेकर एक अधिकारिक Date का ऐलान कर दिया गया है.
इस दिन जारी होंगी 14 वी किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जल्द ही 8.5 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 27 July को प्रातः 11:00 बजे सीकर राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लाभार्थी किसान परिवारों को 14 वी किस्त के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. यह खबर सुनकर किसान भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. बता दे कि Government की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए चलाई जा रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक सहायता करना है.
केवल इन्ही किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना के जरिए किसानों को 6000 रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है. यह राशि एक साथ नहीं दी जाती, बल्कि सरकार की तरफ से तीन किस्तों में जारी की जाती है. अब तक सरकार की तरफ से इस योजना की 13 किस्ते जारी की जा चुकी है. जल्द ही 14 वी किस्त भी किसानों के Bank Account में भेज दी जाएगी. इस योजना का लाभ केवल E-KYC करवा चुके किसानों को ही मिलेगा. इससे पहले भी लाखों किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिला था.