PM नरेंद्र मोदी ने जारी किया 90 रुपये का सिक्का, RBI ने इस कारण से किया जारी
नई दिल्ली :- PM नरेंद्र मोदी की तरफ से ₹90 का सिक्का जारी किया. बता दे कि भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना को 90 साल पूरे हो चुके हैं RBI की स्थापना 1 अप्रैल 1934 को हुई थी. इसी संबंध में मुंबई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ₹90 का सिक्का जारी किया गया. चांदी से बना हुआ यह सिक्का एक विशेष स्मारक सिक्का है, इसे उपलब्धियां के प्रतीक के रूप में जारी किया गया. चांदी से बने हुए इस ₹90 के सिक्के का वजन 40 ग्राम है.
जारी किया गया 90 रूपये का सिक्का
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से इस सिक्के के जारी करने की जानकारी ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर की गई. वहीं आरबीआई की तरफ से ₹90 के इस सिक्के से पहले भी कई विशेष स्मारक वाले सिक्के जारी किए जा चुके हैं इनमें से ₹75 का सिक्का संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन के मौके पर जारी किया गया था. वही ₹100 का विशेष सिक्का प्रधानमंत्री की तरफ से मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड के दौरान जारी किया गया था. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हम इन स्मारक सिक्कों का इस्तेमाल सामान्य खरीदारी के लिए नहीं कर सकते हैं.
कब हुई थी RBI की स्थापना
केंद्रीय बैंक आरबीआई के इतिहास पर नजर डाली जाए, तो यह बैंक आजादी से भी पुराना है. भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था, जबकि बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 1934 को हुई थी. जब आरबीआई की स्थापना हुई इस समय इसका मुख्यालय कोलकाता में था, परंतु इसकी स्थापना के चार सालों के बाद ही इसके मुख्यालय को कोलकाता से स्थानांतरित करके मुंबई कर दिया गया. आरबीआई के नौ दशक लंबे इतिहास में कुल 26 गवर्नर हुए हैं, मौजूदा समय में इसके गवर्नर शक्तिकांत दास है जो की अक्टूबर 2021 से इस पद पर कार्यरत है.