PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: गरीब परिवारों के लिए खुशखबरी, अब 300 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री- बस डाकघर में भरना होगा ये फॉर्म
लोहारू, PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana :- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत डाकघर में निशुल्क पंजीकरण किए जा रहे हैं. लोहारू डाकघर प्रभारी नितिन वालिया ने बताया कि भिवानी मंडल डाक अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देशानुसार इस योजना के तहत घर पर सौर ऊर्जा पैनल लगवाने पर हर महीने 300 Unit तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी.
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को की थी. इसके लिए 8 मार्च तक लोहारू डाकघर में निःशुल्क पंजीकरण करवाया जा सकता है. पंजीकरण कराने के लिए डाकघर में एक स्पेशल काउंटर (Special Counter) भी बनाया गया है. पंजीकरण करवाने के इच्छुक नागरिक अपने क्षेत्र के पोस्टमैन के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं. इस योजना में पंजीकरण के लिए उपभोक्ता को पिछले 6 महीने के दौरान के किसी भी एक बिजली बिल की कॉपी के साथ डाकघर के माध्यम से निःशुल्क पंजीकरण करवाना होगा.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
यह योजना 2 किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए 60% तथा 2 से 3 किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए 40% के बराबर सब्सिडी देती है. इसके साथ ही नितिन बालियान ने बताया कि मौजूदा मानक कीमतों पर इसका आशय 1 किलो वाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए 30 हजार, दो किलोवाट वाली क्षमता की प्रणाली के लिए 60 हजार तथा 3 किलोवाट या उसे अधिक वाली प्रणाली के लिए 78 हजार रुपए की सब्सिडी से होगा.
डाक अधीक्षक ने किया आह्वान
नितिन वालिया ने बताया कि इस योजना में शामिल होने वाले परिवार राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने के लिए एक उपयुक्त विक्रेता का चयन करने में सक्षम होंगे. भिवानी मंडल डाक अधीक्षक संजय वर्मा ने जिला वासियों से आह्वान किया कि सभी जिला वासी सरकार की तरफ से लागू की गई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं.