PMJJBY: इस स्कीम में केवल 436 रुपये डालने पर मिलेगा में 2 लाख का फायदा, जाने मोदी सरकार की इस Policy की खासियत
नई दिल्ली :- केंद्रीय तथा राज्य सरकारे देश के नागरिकों के आर्थिक और सामाजिक हित के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार के द्वारा ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ चलाई जा रही है. इस बीमा योजना का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिलता है. आपको बता दें कि इस Scheme की शुरुआत सरकार के द्वारा 2015 में की गई थी. इस योजना के अंतर्गत आप बहुत ही कम राशि में बीमा Policy खरीद सकते हैं.
2 लाख रूपये मिलेगी बीमा राशि
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के अंतर्गत यह Policy लेने वाले व्यक्ति की यदि किसी भी कारण से मृत्यु हो जाती है तो Nominee को 2 लाख का Insurance Claim मिलता है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा Policy को 18 से 50 साल वाले व्यक्ति खरीद सकते हैं. जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी की Maturity की उम्र 55 साल है. आपको बता दें कि इस Term Plan को हर साल Renew कराना पड़ता है. यदि आप किसी साल Premium जमा नहीं कराते हैं तो आपको इस बीमा का लाभ नहीं मिलेगा और आपकी यह Scheme बंद मानी जाएगी. परंतु, यदि आप चाहे तो फिर से इस Scheme में 55 साल की उम्र होने तक प्रवेश कर सकते हैं.
हर साल भरने होंगे इतने रुपए
यह Bima Policy खरीदने के लिए आपको हर साल 436 रूपये का भुगतान करना होगा. इस पॉलिसी को साल 2022 से पहले खरीदने के लिए केवल 330 रूपये का भुगतान करना पड़ता था, परंतु बाद में सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 436 रूपये कर दिया है. इस Insurance का Premium 1 जून से 30 मई तक मान्य रहता है. इस Policy की खास बात यह है कि इसे खरीदना बहुत ही आसान है. इसके लिए आप किसी भी Bank के Branch में जाकर या अपने घर बैठे बैंक के Net Banking के जरिए इस Scheme के तहत यह Policy खरीद सकते हैं.
टर्म इंश्योरेंस प्लान
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मोदी सरकार के द्वारा चलाया गया एक Term Insurance Plan है. टर्म इंश्योरेंस प्लान का अर्थ होता है कि यदि इस बीमा Policy के दौरान पॉलिसी धारक की मौत होने पर ही बीमा Company Insurance की रकम का भुगतान करती है. यदि यह पॉलिसी खरीदने के बाद पॉलिसी धारक जीवन ज्योति बीमा योजना का समय पूरा होने के बाद भी ठीक – ठाक रहता है तो उसे इसका कोई लाभ नहीं मिलता है.
बड़ी संख्या में जुड़े हैं ग्रामीण इलाके के लोग
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत अब तक 16.19 करोड अकाउंट खोले गए हैं. इसके अतिरिक्त 13,290.40 करोड रुपए का Claim इस स्कीम के तहत किया गया है. आपको बता दें कि इस योजना के लाभार्थियों में 52 फ़ीसदी महिलाएं लाभार्थी है तथा कुल 72 फ़ीसदी ग्रामीण इलाके के लोगों ने इस Scheme के तहत बीमा पॉलिसी को खरीदा है.
योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी Documents
देश के हर आदमी तक जीवन बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की गई थी. इस Policy का लाभ उठाने के लिए आपको Aadhar Card, PAN Card, Passport Size Photo, Bank Passbook और Mobile Number की आवश्यकता होती है.