फाइनेंस

PNB बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, 10 द‍िन में दूसरी बार बढ़ाए FD रेट

नई दिल्ली :- नए साल के साथ विभिन्न बैंकों ने भी अपनी ब्याज दरों में कुछ बदलाव किया है. यदि आप भी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के कस्‍टमर हैं तो यह खबर आपके काम की है. पिछले 1 महीने में कई बैंकों ने FD पर मिलने वाली ब्याज दर को बढ़ा दिया है. आपको बता दें कि PNB ने 10 द‍िन के अंदर दूसरी बार एफडी पर म‍िलने वाली ब्‍याज दर में बढ़ोतरी कर दी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

PNB bank

विभिन्न बैंकों ने किया ब्याज दरों में इजाफा 

कुछ बैंकों की तरफ से अलग-अलग अवध‍ि के ल‍िए ब्याज दर में इजाफा किया गया हैं. अब पीएनबी ने प‍िछले द‍िनों 300 दिन वाली Fixed Deposit पर ब्‍याज दर में वृद्धि की थी.  अब फ‍िर से बैंक ने ब्‍याज दर को बढ़ा दिया है. SBI की तरफ से 400 दिन की स्‍पेशल एफडी की Time Limit में 7.10 प्रतिशत सालाना की दर पेश की जा रही है. एफडी के इस ऑफर को बैंक ने 31 मार्च, 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है.

SBI की तरफ से दिसंबर में किया गया इंटरेस्ट रेट में बदलाव

बैंकों की ओर से दी जा रही उच्‍च ब्‍याज दर पर जानकारों का कहना है कि Customers को निवेश अवश्य करना चाहिए. SBI की तरफ से प‍िछले द‍िनों 10 महीने बाद December में एफडी पर म‍िलने वाली ब्‍याज दर में Change किया गया था. बैंक एक साल की एफडी पर 6.80 प्रतिशत सालाना के ह‍िसाब से ब्‍याज ऑफर कर रहा है. इसके अलावा 2 से 3 साल की Maturity वाली एफडी पर ब्‍याज दर 7 प्रतिशत की दर से मिल रहा है. 3 से 5 साल वाली एफडी पर ब्‍याज दर 6.75 प्रतिशत है.

पंजाब नेशनल बैंक ने भी बढ़ाई ब्याज दर 

पंजाब नेशनल बैंक ने Special अवधि स्‍कीम के तहत ब्याज दर में 80 बेस‍िस Points की बढ़ोतरी की है. बैंक की तरफ से 8 जनवरी, 2024 से 300 दिन की जमा पर ब्याज दर 6.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.05 प्रतिशत कर की गई है. बैंक की ओर से बाकी ब्‍याज दर पुराने Level पर ही बनी रहेंगी. बैंक की तरफ से एक साल की जमा पर 6.75 प्रत‍िशत का ब्‍याज Offer किया जा रहा है.  400 दिन की जमा बैंक 7.25 प्रतिशत का ब्‍याज दे रहा है. 2 से 3 साल की एफडी पर ब्याज दर 7 प्रतिशत पेश की गई है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button