PNB Credit Card: अब सिर्फ इन दस्तावेज के साथ अप्लाई करे PNB क्रेडिट कार्ड, बिना टेंशन तुरंत होगा जारी
नई दिल्ली, PNB Credit Card :- आज महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि सैलरी में भी काम नहीं चलता. इमरजेंसी के तौर पर ऐसे कई जरूरी खर्च आ जाते हैं, जिसे मैनेज करना होता है. यदि आप भी इस वक़्त कोई क्रेडिट कार्ड के लिए Apply करना चाहते हैं तो हम आपकों यहां पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के क्रेडिट कार्ड आवेदन की जानकारी दे रहे हैं. हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के जरिए आप Credit Card के लिए आवेदन कर सकते हैं.
PNB Offer कर रहा Credit Card
पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधा दी जा रही है. ऐसे में पीएनबी क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान कर रहा है. पंजाब नेशनल बैंक के Website के अनुसार बैंक एक से बढ़कर एक लाभ देने के लिए कई तरह के क्रेडिट क्रेडिट कार्ड Offer कर रही है.
इस प्रकार करें Apply
- पीएनबी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ‘पंजाब नेशनल बैंक-क्रेडिट कार्ड पोर्टल’ पर जाना होगा.
- यहां पर PNB RuPay मिलेनियल,PNB रक्षक रूपे सिलेक्ट,PNB रूपे सिलेक्ट,PNB रूपे प्लेटिनम,PNB वीज़ा प्लेटिनम में से अपनी जरुरत के अनुसार क्रेडिट कार्ड को Select करना होगा.
- जिसके बाद में जरुरी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.
देने होते है यह जरूरी दस्तावेज
यदि कोई ग्राहक शॉपिंग और Reward पाने के लिए कोई कार्ड Apply करना चाहते हैं, तो PNB RuPay मिलेनियल एक Special कार्ड है, जिस पर जॉइनिंग फीस ₹399 है और वार्षिक फीस ₹999 (साल में 1 लाख खर्च करने पर फ्री) है. पता के लिए आपको राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, बैंक खाते का विवरण, Bank को स्वीकार्य नियोक्ता का पत्र, क्रेडिट कार्ड विवरण, मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक दस्तावेज देना आवश्यक होता है.
पहचान के लिए होने चाहिए यह कागजात
वही पहचान के लिए आवेदक के पास में पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पत्र में से कोई एक होना चाहिए. बैंक की ओर से आप से Income के लिए बैंक स्टेटमेंट (3 महीने से पुराना पुराना नहीं), सैलरी स्लिप, फॉर्म 16, ITR की कॉपी की मांग की जाती है.