PNB ने दिया ये बड़ा झटका, ब्याज दर को लेकर किया यह बदलाव
नई दिल्ली :- रिजर्व बैंक ने फरवरी में रेपो रेट में कटौती करने के बाद अब अप्रैल में लगातार दूसरी बार नीतिगत दर कम करने का ऐलान कर दिया. आरबीआई की तरफ से बदलाव किये जाने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि जल्द पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों की तरफ से भी इसे लागू किया जाएगा. पहले पीएनबी समेत चार सरकारी बैंकों ने लोन की ब्याज दर को कम करके अपने ग्राहकों को राहत दी थी. लेकिन अब पीएनबी ने एफडी पर दिये जाने वाले ब्याज को भी घटा दिया है.
3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर बदली ब्याज दर
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 3 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर एफडी (FD) की ब्याज दर में कटौती की है. यस बैंक, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इक्विटास और शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे बैंकों ने भी ब्याज दरें में कटौती की है. बदलाव के बाद पीएनबी आम नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी पर 3.50% से लेकर 7.10% तक ब्याज दे रहा है. सबसे ज्यादा ब्याज दर 7.10% की है, यह 390 दिन की अवधि वाली एफडी पर मिल रही है. पहले बैंक की तरफ से 400 दिन वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 7.25% का ब्याज दिया जा रहा था.
अलग-अलग टेन्योर वाली FD पर बदला ब्याज
बैंक ने अलग-अलग समय के लिए अपनी एफडी की ब्याज दर में बदलाव किया है. 300 दिन के टेन्योर वाली एफडी के लिए ब्याज दर 7.05% से घटाकर 6.50% कर दी गई है, जबकि 303 दिन वाली एफडी पर 7.00% की जगह 6.40% ब्याज मिलेगा. दो साल से ज्यादा और तीन साल तक की अवधि वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 7.00% से कम करके 6.75% कर दी गई है. 1204 दिन वाली एफडी पर ब्याज दर 6.40% से बदलकर 6.15% हो गई है. 1205 दिन से लेकर पांच साल तक की अवधि के लिए ब्याज दर 6.50% से घटाकर 6.25% कर दी गई है.
किस अवधि पर कितना ब्याज?
पांच साल से ज्यादा और 1894 दिन तक की एफडी वाली जमा पर 6.50% की जगह 6.00% ब्याज मिलेगा. 1895 दिन की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 6.35% से 5.85% हो गई है. हालांकि, 1896 दिन से लेकर 10 साल तक की लॉन्ग टर्म वाली जमा पर ब्याज दर 6.50% से घटकर 6.00% कर दी गई है. 60 साल और 80 साल से कम उम्र के बुज़ुर्गों को 5 साल तक की अवधि के लिए आम ब्याज दरों से 50 बेसिस पॉइंट ज्यादा ब्याज मिलेगा. वहीं, पांच साल से ज्यादा की अवधि के लिए 80 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज दिया जाएगा. यह सुविधा 3 करोड़ रुपये से कम की घरेलू जमाओं पर लागू होगी. 80 साल और इससे ज्यादा की उम्र वाले सुपर सीनियर सिटीजन को सभी तरह की जमा अवधियों पर लागू ब्याज दर से 80 बेसिस प्वाइंट ज्यादा का ब्याज मिलेगा. बदलाव के बाद सुपर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 4.30% से लेकर 7.90% तक हैं.