Post Office Rule Change: डाकघर बचत खाते के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, ग्राहकों की हुई बल्ले- बल्ले
नई दिल्ली, Post Office Scheme :– यदि आपने भी पोस्ट ऑफिस बचत योजना में अपना Account Open करवा रखा है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आपको निश्चित रूप से Government की तरफ से किए गए बदलावों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.सरकार की तरफ से Post Office Saving Account में तीन प्रकार के बदलाव किए गए हैं. इन परिवर्तनों की घोषणा 3 जुलाई 2023 को आर्थिक मामलों के विभाग वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी एक ही गजट अधिसूचना के जरिए की गई थी.
सरकार की तरफ से बचत योजना के नियमों में किए गए बदलाव
इन बदलावों को डाकघर बचत खाता संशोधन योजना 2023 के रूप में जाना जाता है. बता दे कि Government की तरफ से डाकघर बचत खाते में Joint Account धारकों की अधिकतम संख्या दो थी, जिसे अब बढाकर तीन कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ सरकार की तरफ से निकासी आवेदन के फॉर्म में भी बदलाव किया गया है. अब आपको निकासी के लिये फॉर्म 2 की बजाय फॉर्म 3 का Use करना होगा. अब खाते में 50000 रूपये तक की निकासी भी Passbook दिखाकर की जा सकेगी.
इस प्रकार की जाएगी ब्याज की गणना
दसवे दिन और Month के अंत के बीच खातों में सबसे कम राशि पर सालाना 4% की दर से ब्याज दिया जाएगा. इस प्रकार ब्याज की गणना की जाएगी और प्रत्येक साल के Last में ब्याज खातों में जमा करवा दिया जाएगा. इसके जरिए किसी खाता धारक की मृत्यु होने की स्थिति में उसके खाते में ब्याज का भुगतान उसी Month के अंत में ही किया जा सकेगा, जिस महीने में उसका खाता बंद हुआ था.