फाइनेंस

Post Office Scheme: डाकघर में सिर्फ 95 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 14 लाख रुपये, जाने क्या है ये नई स्कीम

नई दिल्ली :- पोस्ट ऑफिस काफी सारी योजनाएं निकालता रहता है. इनमें से शायद आप कुछ योजनाओं का फायदा उठा भी रहे होंगे. लेकिन इस बात पर जरूर गौर करें कि Post Office सभी उम्र के लोगों के लिए योजनाएं निकालता रहता है. एक Post ऑफिस प्लान ऐसा है जिसके अंदर आप को सुरक्षित Return मिलेगा. इसके साथ इस Scheme के अंदर निवेशकों को कोई Risk भी नहीं लेना होगा. जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं वह है सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना. देश के करोड़ों लोग इस योजना के अंदर निवेश कर रहे हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Post Office

इस योजना का इस तरह उठा सकेंगे लाभ

गौर करें कि यह योजना ग्रामीण इलाकों में रहने वाले निवेशकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जैसे कि आप को इस योजना के नाम से ही पता चल रहा होगा. जिन लोगों को आवधिक Return चाहिए उनके लिए यह योजना एक Better Option है. इसके अंदर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाने के बाद उत्तरजीविता लाभ बंद हो जाएगा और दावेदारों को संपूर्ण बीमा राशि मिलेगी. मान लेते हैं कि इस Plan के अंदर निवेशक को मनी बैक पॉलिसी के होने का अतिरिक्त लाभ मिला तो ऐसे में आपको मेच्योरिटी से पहले ही इस Scheme का पैसा मिल जाएगा.

इस स्कीम में निवेश करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप इस योजना के अंदर निवेश कर फायदा उठाना चाहते हैं तो आपकी उम्र 19 से 35 साल के बीच की होनी चाहिए. इस योजना की सबसे जरूरी बात यह है कि पॉलिसी की मैच्योरिटी होने पर निवेशकों को बोनस मिलेगा. इस योजना की शुरुआत 1995 में हुई थी. मान लेते हैं कि किसी निवेशक की मृत्यु हो गई तो ऐसे में नामांकित व्यक्ति को बोनस के साथ संपूर्ण बीमा राशि मिलेगी.

कब तक कर सकेंगे आप इस स्कीम में निवेश और कैसे मिलेगा फायदा

आपके द्वारा इस योजना के अंदर कम से कम 19 साल के लिए निवेश किया जा सकता है. निश्चित वर्षों के बाद निवेशक को यह पैसा वापस मिल जाएगा. मान लेते हैं कि अगर आपकी पॉलिसी 15 साल तक चली तो बीमित राशि 20-20% फार्मूले के हिसाब से 6, 9 और 12 साल के बाद आपको मिलेगी. जैसे ही आप परिपक्वता तक पहुंचेंगे तो आपको Bonus मिलेगा और साथ ही मूल राशि का बचा हुआ 40% मिलेगा.

केवल 95 रूपए के निवेश से मिल सकेगा 14 लाख रूपए का Return

अगर आपके द्वारा 20 साल के लिए Insurance खरीदा जाता है तो आपको हर 8, 12 और 16 साल के अंदर 20% Refund मिल जाएगा. इसके साथ परिपक्वता पर Bonus और शेष राशि का 40% भी वितरित होगा. जैसे मान लेते हैं कि अगर कोई निवेशक 25 साल की उम्र में निवेश करता है तो उसको ₹700000 की बीमा राशि और 20 साल के लिए इस योजना के अंदर निवेश करना पड़ेगा. आपको हर दिन ₹95 यानी कुल ₹2853 की किस्त जमा करनी पड़ेगी. अगर आपने सपोर्ट 3 महीने का लिया है तो आपको ₹8850 और 6 महीने के ₹17100 जमा करवाने पड़ेंगे. ऐसा करने के बाद निवेशक को Maturity होने पर लगभग 1400000 रुपए मिलेंगे.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button