Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस FD स्कीम में मिलता है सबसे ज्यादा ब्याज, 99% लोगो को नहीं है पता
नई दिल्ली :- लोगों पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करना ज्यादा Safe समझते हैं. आम जनता का मानना है कि डाकघर में पैसा जमा करने से उसके डूबने का खतरा कम रहता है. जब कम वक़्त में ज्यादा Saving और ज्यादा ब्याज लेने की बात आए , तो लोग Post Office की Saving Scheme में पैसा Invest करने के बारे में सोचते है. यदि आप पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको एक शानदार स्कीम के बारे में जानकारी दें रहे है.
1-5 साल के लिए अलग अलग Interest Rate
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, एक Famous Scheme है जिसे पोस्ट ऑफिस एफडी के रूप में भी जाना जाता है. इस योजना में 7% से ज्यादा की ब्याज दर Offer की जाती है. हालांकि, इस Scheme की ब्याज दरें 1 से 5 साल के लिए भिन्न भिन्न होती है. PaisaBazaar.com के अनुसार 1 साल के लिए ब्याज दर 6.90%, 2 और 3 साल के लिए 7% और 5 साल के लिए 7.50% है. Interested बात यह है कि पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम 10 साल में Amount को Double कर देती है.
योजना में मिलने वाले ब्याज पर नहीं कटता कोई टैक्स
पोस्ट ऑफिस एफडी कैलकुलेटर के अनुसार , यदि आप पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में 10 साल के लिए 1,00,000 रुपये Invest करते हैं तो आपको 2,10,235 रुपये की मैच्योरिटी पर 7.50% सालाना की दर से ब्याज मिलता है. 1 अप्रैल 2023 के बाद ग्राहकों को 7.5% की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है. ब्याज दरें तिमाही आधार पर Change होती रहती है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में Invest करने का एक बड़ा Benefit यह है कि इससे मिलने वाले ब्याज पर Tax नहीं कटता है. साथ ही इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट भी दी जाती है.
10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम पर खोल सकते हैं अकाउंट
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट खोलने के 6 महीने के अंदर इसे तोड़ा नहीं जा सकता है. यदि आप 6 से 12 महीने की अवधि में पैसे निकालते हैं, तो पोस्ट ऑफिस Savings Account Rate के अनुसार ब्याज की Payment की जाएगी.पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में जिस बच्चे की आयु 10 साल से ज्यादा है उसके नाम पर भी Invest किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त अधिकतम 3 सदस्यों के साथ Joint अकाउंट भी Open किया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट या टाइम डिपॉजिट अकाउंट Offline या Online दोनों माध्य्म से Open किया जा सकता है.