PPF और सुकन्या जैसी Schemes में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही सरकार, अब नहीं होगी इस कार्ड की जरूरत
नई दिल्ली :- पब्लिक प्रोविडेंट फंड मतलब PPF, सुकन्या समृद्धि जैसी छोटी बचत योजना (Small Savings Scheme) में बड़े Change करने के बारे में विचार किया जा रहा है. दरअसल, केंद्र सरकार छोटी बचत योजना के तहत Deposit या निवेश करने की प्रोसेस में थोड़ी नरमी करने वाले है. इसका सीधा लक्ष्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्कीम से जुड़े. आपको बता दें कि इसका सबसे ज्यादा लाभ ग्रामीण भारत के लोगों को होगा.
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को करेंगी प्रोत्साहित
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में वित्त मंत्रालय से संबंधित एक अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले लोगों को पैन कार्ड के स्थान पर आधार कार्ड का Use कर छोटी बचत योजनाओं में Invest करने की स्वीकृति दी जाएगी. यह छूट ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को छोटी बचत योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहन देगी. जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत में ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है जिनके पास पैन कार्ड नहीं बल्कि आधार कार्ड है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
नॉमिनेशन प्रक्रिया को भी बनाया जाएगा सरल
छोटी बचत योजनाओं के लिए KYC मानदंड जन धन खातों के लिए तय किए गए हैं. इसके अलावा सरकार मृत निवेशक की जमा की गई राशि पर Claim से जुड़ी प्रक्रिया को भी सरल करेगी ताकि किसी भी प्रकार का कोई विवाद खड़ा ना हो. इसके अलावा नॉमिनेशन प्रक्रिया (Nomination Process) को भी आसान किया जाएगा. आपको बता दें कि यह खबर ऐसे वक़्त में आई है जब सरकार छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर पर कोई निर्णय लेने की तैयारी कर रही है.
लंबे वक्त से ब्याज दर में नहीं किया गया है कोई बदलाव
सरकार तिमाही आधार पर छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर पर सोच विचार कर रही हैं. इसी के चलते नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून तक की ब्याज दर (Interest Rate) पर कोई फैसला लिया जाना है. लंबे समय से सुकन्या और पीपीएफ जैसी लोकप्रिय योजनाओं पर ब्याज दर में किसी तरह के कोई भी परिवर्तन नहीं किए गए हैं.