PPP Update: यदि आपकी फैमिली ID में भी है गलती, तो यहाँ जाकर तुरंत करवा सकते है सही
पलवल :- हरियाणा सरकार के द्वारा अमीर- गरीब लोगों की पहचान करने और गरीब वर्ग के परिवारों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) लागू किया है. परंतु कुछ परिवारों की PPP आईडी में Income व कुछ अन्य त्रुटियां रह गई है जिस वजह से सरकार PPP आईडी में त्रुटियों के सुधार के लिए समय- समय पर विशेष कैंप लगा रही है. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सभी राजकीय विद्यालयों में 24 से 26 February 2023 तक क्रिड विभाग की तरफ से PPP में सभी प्रकार की त्रुटियों को ठीक करने के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे.
PPP आईडी में किया जाएगा संशोधन
गुरुवार को अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान जिला सचिवालय में क्रिड विभाग के अधिकारियों और CSC संचालकों द्वारा PPP आईडी में किए जा रहे परिवर्तनों को लेकर निर्देश दिए. उन्होंने क्रिड विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द जिले के सभी परिवारों के PPP आईडी की त्रुटियों को दूर किया जाएं. PPP आईडी में त्रुटियों के कारण सरकार द्वारा बनाए जा रहे नए राशन Card से भी कुछ परिवार वंचित रह गए है.
24 से 26 फरवरी तक लगाए जाएंगे विशेष कैंप
अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आमजन अपनी PPP आईडी में Income को छोड़कर नाम, जाति, मैपिंग, पता, जन्मतिथि, दिव्यांगता इत्यादि में संशोधन करवा सकते हैं, ताकि आमजन सरकार द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं का लाभ उठा सके, और कोई भी परिवार PPP आईडी में त्रुटियों के कारण सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओ से वंचित ना रहे. इसलिए जिले में 24 से 26 February तक राजकीय स्कूलों में कैंप लगाए जाएंगे.
Income को छोड़कर सभी त्रुटियों में हो सकेगा बदलाव
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सरकार PPP आईडी में हुई त्रुटियों को सही करने के लिए विशेष कैंप लगा रही है. जिले में 26 February तक ग्रामीण क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में क्रिड विभाग की ओर से राजकीय विद्यालयों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन कैंपो में PPP आईडी में Income को छोड़कर अन्य सभी त्रुटियों को सही किया जाएगा. राजकीय स्कूलों के अलावा आमजन अपने नजदीकी CSC सेंटर पर भी निशुल्क इन त्रुटियों को दूर करवा सकते हैं.