Pranjal Dahiya Dance: इस एक गाने ने हरियाणा को दिया एक नया धांसू कलाकार, सपना चौधरी को भी भूले लोग
एंटरटेनमेंट डेस्क, Pranjal Dahiya Dance :- प्राजंल दहिया आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए काफी बेसब्र दिखाई देते हैं. हरियाणा में तो Pranjal Dahiya के नाम का अलग ही जादू चलता है. Pranjal Dahiya Dance अपने स्टारडम से सपना चौधरी को भी कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई देती है. यदि आप भी Pranjal Dahiya के फैन है, तो आपको पता होगा कि प्राजंल दहिया की एक सॉन्ग ने किस्मत ही बदल दी और रातों-रात उन्हें बड़ा स्टार बना दिया था. इस गाने का नाम था 52 गज का दामन, जो आज नहीं तकरीबन 2 साल पहले आया था.
इस गाने ने लगाए थे प्रांजल दहिया की पॉपुलैरिटी में चार चांद
यह गाना इतना वायरल हुआ था कि लोग सपना चौधरी तक को भूल गए थे, उस समय हर किसी को प्रांजल का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा था. 52 गज का दामन हरियाणवी इंडस्ट्री के सबसे हिट गानों में शुमार है. डीजे पर जब भी हरियाणवी गाने बजते हैं, तो यह गाना ना बजे ऐसा तो हो ही नहीं सकता. इस गाने में हमें Pranjal Dahiya Dance करती हुई दिखाई देती है, जो आज एक Big Star बन चुकी है. जब भी हम 52 गज का दामन गूगल पर सर्च करते हैं, तो हमें दो ही नाम दिखाई देते हैं एक है प्रांजल दहिया, तो दूसरा है रेणुका पवार. एक ने इस Song पर परफॉर्म किया है तो दूसरी ने इस गाने को गाया है.
गाने के वायरल होने के पीछे की अजीबोगरीब कहानी
इस गाने के वायरल होने के पीछे भी एक अजीबोगरीब कहानी है. रेणुका पवार ने इस Song को गया था और यह यूट्यूब पर आ भी गया था, परंतु तब तक किसी को ज्यादा इस गाने के बारे में नहीं पता था. तभी एक फंक्शन में रेणुका पवार ने इस गाने पर परफॉर्म किया और उनके भाई ने एक वीडियो बनाकर Social Media पर पोस्ट कर दिया. उसके बाद यह गाना इतना वायरल हो गया कि हर तरफ रेणुका पवार और प्रांजल दहिया के नाम का ही शोर सुनाई देने लगा. फिर इस गाने ने YouTube और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी धूम मचाई की हर तरफ इस गाने का जिक्र होने लगा.