Pranjal Dahiya: प्रांजल दहिया के इस बयान ने मचा दिया बवाल, लोगों ने क्यों बताया ‘मंदबुद्धि’
एंटरटेनमेंट डेस्क :- इन दिनों हरियाणा में Pranjal Dahiya की Popularity काफी तेजी से बढ़ रही है. आप सभी लोगों ने प्रांजल दहिया को Haryana के सुपरहिट सोंग्स में देखा होगा. प्रांजल दहिया Social Media पर भी काफी चर्चाओं में बनी रहती है. प्रांजल दहिया एक जानी-मानी मॉडल है और वह हरियाणवी गानों के साथ-साथ पंजाबी गानों में भी एक्ट करती है. इन दिनों प्रांजल दहिया विवादों में घिरी हुई है.
इस बयान से विवादों में घिरी Pranjal Dahiya
हाल ही में प्रांजल दहिया ने एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उनसे पूछा गया कि उनके गाने किस वजह से Hit होते हैं, तो उन्होंने राइटर या सिंगर को महत्व न देते हुए अपना पक्ष लिया और कहा कि गाना हिट हमारी वजह से होता है. इसका सारा क्रेडिट Singer व Writer ले जाते हैं. इस पर आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि गाना हिट होता है तो Singer आ जाते हैं और बोलते हैं गाना मेरी वजह से Hit हुआ, राइटर बोलते हैं मेरी वजह से Hit हुआ. परंतु आर्टिस्ट का कहीं नाम ही नहीं आता, गाना हिट करवाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ हमारा होता है.
कई बड़े-बड़े नाम कर रहे हैं इस बयान का विरोध
प्रांजल दहिया की इस बात से कई राइटर व सिंगर उनके खिलाफ हो गए हैं और उनका कहना है कि गाना हिट जाने के पीछे सब का हाथ होता है. म्यूजिक, मिक्सिंग, डायरेक्टर करने वाले सब का इसमें इंपॉर्टेंट रोल होता है. विरोध करने वालों में कई बड़े-बड़े नाम भी शुमार है. इसमें रेणुका पवार, रुचिका जांगिड़, हैरी लाठर, मासूम शर्मा जैसे आर्टिस्ट शामिल है. हैरी लाठर जो हरियाणा के जाने-माने राइटर है, जिनका लिखा हुआ गाना एक खटोला जेल के भीतर ट्रेंडिंग में चल रहा है.
Pranjal Dahiya ने अपने बचाव में कहीं यह बात
हैरी लाठर एक Interview में कहा कि अगर राइटर गाना ही ना लिखे, तो प्रांजल दहिया उसे हिट करवा सकती है. कई आर्टिस्ट ऐसे भी है, जो प्रांजल दहिया को मंदबुद्धि बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रांजल को समझ ही नहीं है कि उन्हें क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं. इस पर प्रांजल दहिया का कहना है कि हो सकता है कि मेरे कहने का तरीका गलत हो, परंतु मैंने यह बात कही थी कि मॉडल को उसका हक नहीं मिलता.