Pranvayu Devta Pension: हरियाणा में नई पेंशन योजना की हुई शुरुआत, अब इन लोगों को भी मिलेगी पेंशन
चंडीगढ़, Pranvayu Devta Pension :- बढ़ती जनसख्या और बढ़ते औद्योगिकरण की वजह से बड़ी संख्या में पेड़ पौधो की कटाई की जा रही है. समय के साथ-साथ पेड़ पौधों की संख्या कम होती जा रही है. पेड़ पौधे हमें जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन देते हैं. हरियाणा के CM मनोहर लाल नें 75 वर्ष पुराने पेड़ पौधों की देखभाल करने वालों के लिए “प्राणवायु देवता Pension” योजना की शुरुआत की हुई है. सरकार का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधों को काटने से बचाना है और उनकी देखभाल करना है.
75 वर्षीय पुराने वृक्षों की करें देखभाल
BJP पार्टी सत्ता में आए पूरे 9 वर्ष होने की खुशी में “प्राणवायु देवता पेंशन” योजना का शुभारंभ किया है. गुरुवार को CM मनोहर लाल ने प्राणवायु देवता पेंशन योजना के तहत 3810 पेड़ों को पेंशन देने की शुरुआत की. 75 वर्षीय पुराने वृक्षों की देखभाल करने वाले नागरिक को 2750 रुपए पेंशन दी जाएगी. राशि में वृद्धावस्था सम्मान भत्ते के अनुरूप वार्षिक वृद्धि भी किया जाएगी. यह योजना वनों में लगे पेड़ पौधो पर लागू नहीं होती.
40 वर्षों की प्रजातियां शामिल
CM नें बताया कि किसी व्यक्ति के घर में 75 वर्ष या उससे अधिक पुराना वृक्ष खड़ा है तो नागरिक संबंधित जिले के वन विभाग कार्यालय में जाकर Pension के लिए आवेदन कर सकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार प्रयास कर रही है. प्रणवायु देवता Scheme के तहत 40 वृक्षों की प्रजातियां आम, नीम, बरगद, पीपल, गुलर आदि को शामिल किया गया है.
प्रत्येक वर्ष दी जाएगी पेंशन
CM मनोहर लाल खट्टर ने पर्यावरण संरक्षण बनाए रखनें के लिए लोगों से अपील की है. साथ ही उन्होंने लोगों से वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए आग्रह किया है. सरकार की इस Scheme में 75 वर्ष पुराने वृक्षों को शामिल किया गया है. राज्य में जिला स्तरीय संरक्षण समितियां ने 3810 पात्र वर्षों की पहचान की है. वही इन वृक्षों की देखभाल करने वाले व्यक्तियों को 2750 रुपए वार्षिक पेंशन दिए जा रही है.