‘रामलला’ प्राण प्रतिष्ठा के दिन हरियाणा में छुट्टी की तैयारी, जल्द हो सकता है ऐलान
चंडीगढ़ :- 22 जनवरी को श्री राम मंदिर ने प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. 22 जनवरी की यह तारीख पूरे देश में राष्ट्रीय त्योहार की तरह मानी जा रही है. श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. चारों तरफ राम लला के आगमन का इंतजार किया जा रहा है. कई राज्यों की सरकारों ने तो इस दिन अवकाश घोषित कर दिया है. इसी क्रम में 22 January को हरियाणा में भी छुट्टी की तैयारी की जा रही है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री जल्द कर सकते हैं घोषणा
इस दिन Dry Day रखा जाएगा. मतलब कि शराब की दुकानें पूरे दिन के लिए बंद रहेंगी. 22 जनवरी की छुट्टी के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) के साथ कई अन्य हिंदू संगठनों ने सरकार को चिट्ठी भेजी है. छुट्टी को लेकर सरकार के स्तर पर सब तैयारियां की जा चुकी है. मुख्य सचिव एक-दो दिन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ इसको लेकर Meeting कर सकते है. संभावना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जल्द इसका ऐलान कर सकते हैं.
राज्य के हर जिले से 75 लोग जाएंगे दर्शन करने
हरियाणा के अतिरिक्त अब तक छत्तीसगढ़, असम, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. इन राज्यों में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में सरकारी कार्यालयों के साथ ही स्कूलों, कॉलेजों में छुट्टी रहेंगी. राजस्थान सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है कि 22 जनवरी को जयपुर में मीट की दुकान बंद रहेंगी. विश्व हिंदू परिषद की योजना है कि राज्य के हर जिले से 75-75 लोगों को अयोध्या ले जाया जाए,जिनमें हर वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व होगा.
दिल्ली से चलेगी स्पेशल Train
इन सौभाग्यशाली श्रद्धालुओं का चयन किस प्रकार किया जाएगा, इस पर विश्व हिंदू परिषद और RSS के नेताओं के साथ सरकार के अधिकारियों में विचार विमर्श किया जा रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के बीच राज्य के लगभग दो हजार श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन कराने के लिए अयोध्या ले जाने का कार्यक्रम बनाया गया है. राज्य की जनता 9 व 10 February को भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए अयोध्या जा पायेगी. हरियाणा के श्रद्धालू अयोध्या जा पाए इसके लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.