पंचकूला न्यूज़

Panchkula News: ये है हरियाणा का ऐसा निजी अस्पताल जहां मात्र 11 रुपये में होता है इलाज, सभी डॉक्टर्स के पास है MBBS, MD की डिग्री

पंचकूला :- मनुष्य के लिए अच्छा स्वास्थ्य बेहद जरूरी होता है. अच्छे स्वास्थ्य के बिना मनुष्य जीवन में प्रगति नहीं कर पाता. न तो वह स्वयं का और न ही अपने परिजनों का सहारा बन जाता. अच्छे स्वास्थ्य के बिना इंसान अपने जीवन की सुख सुविधाओं को महसूस नहीं कर पाता. Covid-19 के बाद लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सतर्क हो गए हैं. वहीं बढ़ती महंगाई के कारण आम नागरिकों के लिए बड़े Hospital में इलाज करवाना भी काफी परेशानी भरा कार्य हो गया है. आज हम आपको एक ऐसे अत्याधुनिक Private अस्पताल के बारे में बताएंगे जहां केवल नाममात्र के रुपए में इलाज होता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
hospital opd
Reference Photo

सैकड़ों लोग आते हैं इलाज के लिए  

पंचकूला में एक ऐसा Hospital है जहां केवल 11 रूपये में मरीज का इलाज किया जाता है. यह अस्पताल एक ट्रस्ट का है. इसे वर्ष 2019 में शुरू किया गया था, यह जनसेवा संस्था आज लोगों को केवल 11 रूपये में इलाज मुहैया करवाती हैं. Sector-14 पंचकूला में स्थित श्री श्याम परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा इस Hospital को चलाया जा रहा है. इस अस्पताल में केवल 11 रुपए की पर्ची काटते हैं, और 11 रूपये में ही 1 दिन की दवा दी जाती है. यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं.

दूसरे जिलों से भी इलाज के लिए आते हैं मरीज

कोविड-19 महामारी के दौरान ट्रस्ट मेंबर ने गरीब जनता की भलाई के लिए यह कार्य शुरू किया था. आज यहां पर एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, फिजियोथैरेपी सहित कई प्रकार के इलाज किए जाते है. इस Hospital में सभी डॉक्टर MBBS एमडी स्तर के है. जानकारी के लिए बता दे कि भगवान खाटू श्याम का दिन एकादशी को माना जाता है, इसी वजह से ट्रस्ट में 11 अंक को विशेष महत्व दिया गया है. ऐसा नहीं है कि यहां पर केवल एक ही जिले के मरीजों का इलाज किया जाता है बल्कि यहां पर इलाज करवाने के लिए दूसरे जिले से भी मरीज आते है.

गरीब बस्तियों में जाकर लगाए जाते हैं स्वास्थ्य कैंप 

यह Hospital श्री श्याम परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा चलाया जा रहा है Hospital अपने आप में समाज सेवा की एक अनोखी पहचान है. श्री श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक महीने पंचकूला की गरीब बस्तियों में जाकर स्वास्थ्य कैंप लगाए जाते है और Free इलाज किया जाता है. मात्र 11 रूपये में इलाज अन्य किसी Hospital में नहीं किया जाता. यहां पर गरीब से गरीब व्यक्ति का इलाज किया जाता है. भले ही रोते हुए मरीज जहां पर आते हैं परंतु हंसते हुए यहां से वापस जाते है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button