हिसार में पुनिया खाप का महासम्मेलन में बड़ा फैसला, नानी- दादी का गोत्र छोड़ बाकी में कर सकेंगे शादी
हिसार :- समय के साथ- साथ आज के युवाओं की सोच बदलती जा रही है, आज की नई पीढ़ी मां- बाप के फैसले से ऊपर जाकर विवाह करने लगे है. आज युवा अपने मां- बाप के फैसलों की कदर नहीं कर रहे. इसी तरह शादियों से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव करने के लिए 6 March को हिसार में हरियाणा सर्व- जातीय पुनिया खाप का एक महासम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में बेटी के ब्याह में माता- पिता पर पड़ने वाले खर्च और लव मैरिज से संबंधित विषय में सामाजिक आधार पर कुछ बदलाव किया गया.
शादी के अवसर पर DJ हुआ प्रतिबंधित
बेटी के माता- पिता पर पड़ने वाले खर्च को कम करने के लिए इस महासम्मेलन में फैसला लिया गया कि गोद भराई के समय केवल 5 व्यक्ति और बारात में केवल 21 आदमी ही जाएंगे. वही बारात में DJ बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया और कहा कि DJ की ध्वनि हमारे वातावरण में प्रदूषण फैलाती है, वही इस पर गंदे- गंदे गाने बजाए जाते हैं. इसलिए DJ की जगह बीन, ढोलक जैसे Music उपकरणो का प्रयोग करें. बारात 101 रूपये देकर रवाना की जाएगी. वही ‘गोत्र बचाओ अभियान’ के तहत Love Marriage को अमान्य घोषित किया गया और कहा गया कि शादी के लिए मां-बाप की अनुमति लेना जरूरी होगा.
4 गोत्रों के कारण रिश्ते होना हुआ मुश्किल
हमारे समाज में पहले 4 गोत्र छोड़कर शादी की जाती थी, जिस कारण बच्चों के रिश्ते होना मुश्किल हो गया था, इसलिए मजबूरीवश नानी और दादी का गोत्र छोड़कर भी शादी कर पाएंगे. इसके अलावा जीव, भ्रूण हत्या और मृत्यु भोज पर भी प्रतिबंध लगाया गया. वहीं हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता पुनिया भुक्कल ने कहा कि पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पुनिया व समाज के सहयोग से वह 4 बार विधायक बनी है जो उसके लिए सौभाग्य की बात है. इसके अलावा गीता पुनिया ने आश्वासन देते हुए कहा कि मै आपके मान सम्मान की पगड़ी कभी नहीं झुकने दूंगी.
महासम्मेलन में शामिल हुए कई दिग्गज नेता
इस महासम्मेलन में हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री गीता पुनिया भुक्कल, खाप के अध्यक्ष शमशेर सिंह पुनिया, पूर्व लोकायुक्त प्रीतमपाल, उद्योग मंत्री कृपाराम पुनिया आदि अनेक दिग्गज मौजूद रहे. इस सम्मेलन में फैसला लिया गया कि प्रत्येक गांव में नशे पर रोक लगाने के लिए 11 सदस्य कमेटी बनाई जाएगी, जो गांव के नशेड़ियो पर नजर रखेगी. पुनिया गांव के एडवोकेट जितेंद्र ने बताया कि इस महासम्मेलन में समाज के हित के लिए बिना दहेज वाली शादी करने वाले परिवारों को 11,000 रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा.