Rachna Tiwari Dance: रचना तिवारी के ठुमकों ने बूढ़ो को भी बनाया दीवाना, स्टेज पर किया पानी वाला धांसू डांस
मनोरंजन डेस्क, Rachna Tiwari Dance :- हरियाणवी डांस का जिक्र आते ही सबके मन में एक ही नाम आता है और वो है सपना चौधरी. पर अब Haryanvi Industry में बहुत सी नई हरयाणवी डांसर आ चुकी है. ये हसीनाएं भी अपने Dance से सबको दीवाना बनाने में पीछे नहीं है. इन दिनों इन अदाकाराओ के Dance को भी खूब पसंद किया जाता है. इनमें से ही एक डांसर रचना तिवारी है जो Stage पर आते ही तहलका मचा देती है.
दूर-दूर से डांस देखने आते हैं लोग
Dancing Queen सपना चौधरी की तरह ही रचना तिवारी भी काफ़ी Popular है. रचना की Fan Following भी काफ़ी जबरदस्त है. उनकी Popularity का अंदाजा सोशल मीडिया पर रचना के वायरल हुए डांस वीडियो से लगाया जा सकता है. उनके डांस को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और वो अपने शानदार डांस Steps से सभी को अपना दीवाना बना देती हैं. स्टेज पर Rachna को देखते ही जवान और बुजुर्ग सभी के दिलों की धड़कन तेज़ हो जाती है.
अपनी हॉटनेस के लिए काफी Famous
रचना अपनी हॉटनेस के लिए काफी Famous है और वो जब स्टेज पर आती है तो अपने डांस स्टेप्स से सबको अपना दीवाना बना देती हैं. इन दिनों रचना तिवारी का एक वीडियो Internet पर काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने Black सूट पहन रखा है और वह स्टेज पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि रचना पहले अपने ऊपर बोतल से पानी की बौछार कर रही हैं, फिर जमकर लटके-झटके दिखा रही है.
कम समय में लोगों के बीच बनाई अपनी जगह
रचना की दिलकश अदाओं को देख लोग अपना आपा खो बैठे है. रचना धीरे -धीरे बोतल का सारा पानी खुद पर डाल लेती है और भीगे बदन के साथ ही स्टेज पर ठुमके लगाती है. उनका डांस देख हर कोई नाचने को मजबूर हो रहा है. रचना ने काफ़ी कम समय में लोगों के बीच अपनी जगह बना ली है. उनके डांस को काफ़ी पसंद किया जाता है.