Rahul Gandhi Flying Kiss Video: राहुल गांधी फ्लाइंग किस मामले में मचा बवाल, महिला सांसदों ने रखी कार्यवाही की मांग
नारनौल :- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसी न किसी मामले की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं. एक बार फिर राहुल गांधी का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला सांसदों ने राहुल गांधी पर एक संगीन आरोप लगाया है. जिस वजह से एक बार फिर राहुल गांधी सवालों के घेरे में आ गए हैं. हमेशा महिलाओं का सम्मान करने वाले और भाषण में महिलाओं के अधिकारों की बात करने वाले राहुल गांधी पर BJP महिला सांसदों में फ्लाइंग किस करने का आरोप लगाया है.
राहुल गांधी को नहीं देखना चाहते हाउस में
BJP महिला सांसदों द्वारा कांग्रेसी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस की महिला सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि राहुल गांधी का आचरण महिलाओं के प्रति हमेशा से अच्छा रहा है, वह हमेशा से ही महिलाओं का सम्मान करते हैं. कल भी उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव और मणिपुर में हुई घटना को लेकर ही बात की थी. BJP बार- बार राहुल गांधी पर इसलिए ताने कस रहे हैं क्योंकि वे राहुल गांधी को House में नहीं देखना चाहते, शायद BJP अपनी आदत से मजबूर है.
बिरला से की मुलाकात
बुधवार को 20 BJP महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और सदन में स्मृति ईरानी के संबोधन के दौरान कथित तौर पर अभद्र भावभंगिमा प्रदर्शित करने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की. इसके अलावा उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि मै विजिटर गैलरी में थी और राहुल गांधी ने स्नेह के भाव में यह किया. इसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इन्हें किस बात का दुख हो रहा है. वह कहते भी हैं कि मोहब्बत की दुकान है आप लोगों को नफरत की आदत हो गई है तो मोहब्बत को मंजूर नहीं कर पा रहे हैं.
स्मृति ईरानी को लेकर अभद्र भावभंगिमा की प्रदर्शित
शिकायत पत्र पर साइन करने वाली महिलाओं में दर्शना जरदोष, रेखा वर्मा, संघमित्रा मौर्य आदि शामिल है. BJP महिला सांसदों ने ओम बिरला के सामने अपनी शिकायत रखते हुए कहा कि हम आपका ध्यान सदन में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से संबंधित एक घटना की तरफ करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उक्त सदस्य जब सदन को संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने अभद्र आचरण प्रदर्शित किया और केंद्रीय मंत्री एवं सदन की सदस्य स्मृति ईरानी को लेकर अभद्र भावभंगिमा प्रदर्शित की.